ETV Bharat / state

Haryana DGP Orders: अत्यधिक पेट वाले पुलिसकर्मियों पर सख्ती, एक्सरसाइज के बाद करनी होगी ड्यूटी

पानीपत में डीजीपी ने महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों पर सख्ती दिखाते हुए सख्त आदेश दिए हैं कि अगर किसी भी पुलिस कर्मी का अत्यधिक पेट बाहर पाया जाता है या उनका वजन तय अनुपात से ज्यादा (overweight policemen in haryana) होता है तो उन्हें ड्यूटी से पहले पीटी एक्सरसाइज करनी होगी.

Strictness on Panipat Police
अत्यधिक पेट वाले पुलिसकर्मियों पर होगी सख्ती
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 5:39 PM IST

पानीपत: प्रदेश के डीजीपी ने राज्यभर के सभी जिलों के कप्तानों को एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में उन्होंने कहा कि 40 साल से कम उम्र के जिन पुलिस कर्मियों का पेट अत्यधिक बाहर है या उनका वजन ज्यादा बढ़ा (haryana dgp ordered overweight policemen) हुआ है, उनकी पहचान की जाए. पानीपत पुलिस के ऐसे 30 पुलिसकर्मियों की पहचान हुई है. इन पुलिसकर्मियों में 2 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

इन सभी पुलिसकर्मियों ने पानीपत पुलिस लाइन में पीटी शुरु कर दी है. इनकी पीटी अगले आदेशों तक जारी रहेगी. जिनकी रोजाना वीडियोग्राफी भी होगी. पीटी एक्सरसाइज खत्म होने के बाद इन्हें अपनी-अपनी ड्यूटी पर भी वापस लौटना होगा. बता दें कि 15 जून को पानीपत पुलिस द्वारा पत्र जारी किया गया, जिसमें सभी गार्ड इंचार्ज, थाना व चौकी इंचार्ज, ट्रैफिक इंचार्ज, शाखा इंचार्ज को आदेश दिए गए कि उनके अंतर्गत तैनात पुलिस कर्मचारी जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है, उनका अत्यधिक पेट निकला हुआ है.

Haryana DGP strict orders to panipat police
अत्यधिक पेट वाले पुलिसकर्मियों पर होगी सख्ती

यही नहीं उन पुलिसकर्मियों का वजन बढ़ा मिला. इन सभी पुलिसकर्मियों की पहचान कराने के बारे में कहा गया. ये सूची तैयार कर 15 जून दोपहर 3 बजे तक सेना विभाग में जमा कराने के कड़े निर्देश दिए गए. निर्देशों में यह भी लिखा गया है कि महिला कर्मचारी जिनका ज्यादा वजन बढ़ा है उन्हें भी सूची में शामिल किया जाए. सभी थाना-चौकी इंचार्ज, ट्रैफिक व शाखा इंचार्ज द्वारा जांच में उनके अंतर्गत तैनात 30 पुलिसकर्मियों का पेट बाहर निकला मिला और उनका वजन भी तय पैमाने से कहीं अत्यधिक मिला.

जिनको एएसपी विजय सिंह द्वारा आदेश जारी किए गए. आदेशों में लिखा कि डीजीपी के आदेश अनुसार जिन पुलिसकर्मियों का पेट बाहर व वजन अत्यधिक है और उनकी उम्र 40 साल से कम है उनकी पहचान की गई है. इन कर्मचारियों की संख्या 30 है, जिसमें 2 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इन सभी पुलिसकर्मियों को आदेश दिए जाते हैं कि 16 जून 2022 से अगले आदेश तक पुलिस लाइन पानीपत में सुबह 5:30 बजे से सुबह 6:15 बजे तक प्रतिदिन पीटी ड्रेस में पीटी एक्सरसाइज करेंगे.

Haryana DGP strict orders to panipat police
ज्यादा वजन बढ़ने पर पीटी के बाद करने होगी ड्यूटी

पीटी समाप्त होने के बाद सभी अपनी तैनाती पर जाएंगे. इसके लिए प्रबंधक पुलिस लाइन व सीबीआई पुलिस लाइन पीटी करवाने के जिम्मेदार होंगे. सभी पुलिस कर्मचारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी. फार्मासिस्ट भी इस दौरान पुलिस लाइन में हाजिर रहेगा. एएसआई सुशील कुमार पर पुलिस कर्मचारियों की अभ्यास के दौरान फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराने की जिम्मेदार होगी. इसके अतिरिक्त पुलिस लाइन पानीपत पर इस संबंध में की गई प्रतिदिन की कार्रवाई के बारे में अपने लिखित रिपोर्ट फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी सहित प्रतिदिन सुबह 10 बजे सेना शाखा में भेजने की जिम्मेदारी होगी.

पानीपत: प्रदेश के डीजीपी ने राज्यभर के सभी जिलों के कप्तानों को एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में उन्होंने कहा कि 40 साल से कम उम्र के जिन पुलिस कर्मियों का पेट अत्यधिक बाहर है या उनका वजन ज्यादा बढ़ा (haryana dgp ordered overweight policemen) हुआ है, उनकी पहचान की जाए. पानीपत पुलिस के ऐसे 30 पुलिसकर्मियों की पहचान हुई है. इन पुलिसकर्मियों में 2 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

इन सभी पुलिसकर्मियों ने पानीपत पुलिस लाइन में पीटी शुरु कर दी है. इनकी पीटी अगले आदेशों तक जारी रहेगी. जिनकी रोजाना वीडियोग्राफी भी होगी. पीटी एक्सरसाइज खत्म होने के बाद इन्हें अपनी-अपनी ड्यूटी पर भी वापस लौटना होगा. बता दें कि 15 जून को पानीपत पुलिस द्वारा पत्र जारी किया गया, जिसमें सभी गार्ड इंचार्ज, थाना व चौकी इंचार्ज, ट्रैफिक इंचार्ज, शाखा इंचार्ज को आदेश दिए गए कि उनके अंतर्गत तैनात पुलिस कर्मचारी जिनकी उम्र 40 वर्ष से कम है, उनका अत्यधिक पेट निकला हुआ है.

Haryana DGP strict orders to panipat police
अत्यधिक पेट वाले पुलिसकर्मियों पर होगी सख्ती

यही नहीं उन पुलिसकर्मियों का वजन बढ़ा मिला. इन सभी पुलिसकर्मियों की पहचान कराने के बारे में कहा गया. ये सूची तैयार कर 15 जून दोपहर 3 बजे तक सेना विभाग में जमा कराने के कड़े निर्देश दिए गए. निर्देशों में यह भी लिखा गया है कि महिला कर्मचारी जिनका ज्यादा वजन बढ़ा है उन्हें भी सूची में शामिल किया जाए. सभी थाना-चौकी इंचार्ज, ट्रैफिक व शाखा इंचार्ज द्वारा जांच में उनके अंतर्गत तैनात 30 पुलिसकर्मियों का पेट बाहर निकला मिला और उनका वजन भी तय पैमाने से कहीं अत्यधिक मिला.

जिनको एएसपी विजय सिंह द्वारा आदेश जारी किए गए. आदेशों में लिखा कि डीजीपी के आदेश अनुसार जिन पुलिसकर्मियों का पेट बाहर व वजन अत्यधिक है और उनकी उम्र 40 साल से कम है उनकी पहचान की गई है. इन कर्मचारियों की संख्या 30 है, जिसमें 2 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इन सभी पुलिसकर्मियों को आदेश दिए जाते हैं कि 16 जून 2022 से अगले आदेश तक पुलिस लाइन पानीपत में सुबह 5:30 बजे से सुबह 6:15 बजे तक प्रतिदिन पीटी ड्रेस में पीटी एक्सरसाइज करेंगे.

Haryana DGP strict orders to panipat police
ज्यादा वजन बढ़ने पर पीटी के बाद करने होगी ड्यूटी

पीटी समाप्त होने के बाद सभी अपनी तैनाती पर जाएंगे. इसके लिए प्रबंधक पुलिस लाइन व सीबीआई पुलिस लाइन पीटी करवाने के जिम्मेदार होंगे. सभी पुलिस कर्मचारियों की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी. फार्मासिस्ट भी इस दौरान पुलिस लाइन में हाजिर रहेगा. एएसआई सुशील कुमार पर पुलिस कर्मचारियों की अभ्यास के दौरान फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराने की जिम्मेदार होगी. इसके अतिरिक्त पुलिस लाइन पानीपत पर इस संबंध में की गई प्रतिदिन की कार्रवाई के बारे में अपने लिखित रिपोर्ट फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी सहित प्रतिदिन सुबह 10 बजे सेना शाखा में भेजने की जिम्मेदारी होगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.