पानीपत: हरियाणा विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विधानसभा स्तर के नेताओं ने अपनी दावेदारी ठोकना शुरू कर दिया है. टिकट की दावेदारी के लिए बड़े नेताओं को बुलाकर शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को पानीपत में लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा पानीपत ग्रामीण विधानसभा के लोकल नेताओं के कार्यक्रम मे पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: Ashok Tanwar On Congress: कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी का ग्रुप मरे हुए शिकार को खाने वाला- अशोक तंवर
कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने धर्म सिंह छोकर और उनके बेटे पर मनी लॉड्रिंग के मामले में हुए गैर जमानती वारंट पर कहा कि यह सरकार का कवि पक्ष को दबाने का एक अपना अंदाज है. यह सरकार की पुरानी आदत है. विपक्ष के मजबूत नेताओं को दबाने का बीजेपी का पुराना काम है.
इसके अलावा, उन्होंने पानीपत जिले में तीन महिलाओं के साथ हुई गैंगरेप की वारदात और एक महिला की हत्या पर भी दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा सरकार और प्रशासन समेत गृह मंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि असफल सरकार है,असफल ही प्रशासन 12 दिन बीत जाने के बाद भी हरियाणा सरकार की पुलिस अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है.
पानीपत ग्रमीण विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के बिजेंदर (बिल्लू) कादियान ओर आर्य सुरेश मालिम के कार्यक्रम में पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं. मौजूदा सरकार के पास दल बल की शक्ति है. पर हमारे पास लड़ाई लड़ने के लिए जनता के आशीर्वाद की शक्ति है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कभी भी धरना प्रदर्शनों का सामना करने की जरुरत नहीं पड़ी. कांग्रेस राज में प्रदेश नंबर वन होता था. आज खट्टर सरकार में हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन पर है.
स्थाई रोजगार को खत्म कर कौशल और अग्निवीर जैसी स्कीम में तब्दील कर दिया. भ्रष्टाचार के आधार पर बनी बीजेपी सरकार ने देश को लूटने का काम किया है. स्थाई रोजगार को खत्म कर दिया है. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी घमंडियों की सरकार है. किसान एक साल तक धरने पर बैठे रहे. इंटरनेशनल महिला खिलाड़ी मेडल को गंगा में बहाने के लिए और कोई नेता रोकने तक नहीं आया. बीजेपी सरकार आज कल जनसंवाद कार्यक्रम नहीं अपमान कार्यक्रम कर रही है. मुख्यमंत्री हर कार्यक्रम में जनता का अपमान करने का काम करते हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा की राजनीति की बड़ी खबर, रणदीप, सैलजा और किरण होंगे एक साथ, क्या होगी बात?
कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज हम संकल्प लेते हैं कि हमारी सरकार आने पर हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर 300 यूनिट फ्री बिजली, राजस्थान सरकार की तर्ज पर 500 रुपये का गैस सिलेंडर दिया जाएगा.