ETV Bharat / state

1.80 लाख तक आय वाले परिवारों की लड़कियों को कॉलेज में मिलेगा फ्री एजुकेशन , हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा ऐलान

Haryana CM Big announcement : सीएम मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा की बेटियों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. सीएम ने आज पानीपत में गरीब परिवारों की लड़कियों को मुफ्त में कॉलेज शिक्षा दिलवाने की घोषणा कर दी. इसके अलावा सीएम ने पानीपत में समालखा नगर पालिका को नगर परिषद बनाने की घोषणा भी की.

Haryana CM Big announcement for Girls Free College education Panipat Haryana News
सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा ऐलान
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 26, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Nov 26, 2023, 5:48 PM IST

पानीपत : हरियाणा के पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गरीब परिवारों की लड़कियों के लिए बड़ी घोषणा कर दी है. सीएम ने कहा है कि 1,80,000 तक की वार्षिक आय तक के परिवार वाले लड़कियों को कॉलेज में फ्री एजुकेशन मिलेगा. चाहे वो निजी हो या सरकारी दोनों में लड़कियों को फ्री एजुकेशन दी जाएगी. लड़कियों की सारी फीस का खर्चा सरकार उठाएगी. वहीं 3 लाख रुपए तक के वार्षिक आय वाले परिवार की लड़कियों की कॉलेज में शिक्षा की आधी फीस सरकार देगी. आपको बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर पानीपत में जन आशीर्वाद रैली कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने हरियाणा की बेटियों के लिए ये बड़ी घोषणा की.

समालखा नगर पालिका को नगर परिषद बनाने का ऐलान : इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने कहा कि समालखा नगरपालिका को अपग्रेड कर नगर परिषद का दर्जा दे दिया गया है. साथ ही समालखा के 50 बेड की CHC को अपग्रेड कर 100 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा. इसके अलावा सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि अस्पताल से सब डिविजनल ऑफ़िस तक के सीधे रास्ते का निर्माण कराया जाएगा.

samalakha nagar palika samalakha nagar parishad
समालखा नगर पालिका को नगर परिषद बनाने की घोषणा

सब्जी मंडी होगी तैयार : वहीं करहंस से पट्टी कल्याण तक के रोड को भी मंज़ूरी दे दी गई है. इसके अलावा समालखा नारायणा फाटक पर अंडरपास को भी मंज़ूरी दी गई. समालखा बस स्टैंड के पास अंडर पास बनाने की भी घोषणा की गई है. वहीं चुलकाना धाम में 2 करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. बापौली गांव में 1 करोड़ 25 लाख रुपया की लागत से सब्ज़ी मंडी बनकर तैयार की जाएगी. इसके अलावा बापौली गांव में पंचायत की ज़मीन मुहैया कराने पर बस स्टैंड को मंज़ूरी दी गई है. साथ ही मार्केटिंग बोर्ड की 9 सड़कों के लिए 8.5 करोड़ रूपये की मंज़ूरी दी गई है. वहीं PWD की सड़कों के लिए 25 करोड़ रूपये की मंज़ूरी दी गई है. इसके अलावा नगला आर ड्रेन पर पुल बनाया जाएगा. साथ ही रविदास समाज, कश्यप समाज के भवनों के लिए 11-11 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा.

कम खर्च में दोगुने काम किए : सीएम ने इस दौरान कहा कि वे जनसंवाद कार्यक्रम के तहत समालखा नहीं आ सकें, लेकिन जनआशीर्वाद कार्यक्रम के तहत वे यहां पर आए हैं. उन्होंने पब्लिक से बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों के मुकाबले सरकार ने कम खर्च में दोगुने काम किए हैं. समालखा में अभी तक 57 घोषणाएं की गई थी, जिनमें से 42 पूरी हो गई है. 1 महीने में भाखरा का स्टेडियम खेल विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा. वहीं गन्नौर में 500 एकड़ में 5600 करोड़ की लागत से फल सब्जी मंडी तैयार की जा रही है. हरियाणा एक , हरियाणवी एक सिद्धांत पर चलते हुए सात 'S' - शिक्षा, स्वास्थ्य ,स्वावलंबन, सुरक्षा, सेवा, स्वाभिमान और सुशासन जनता को देना सुनिश्चित किया जा रहा है.

  • 1 लाख 80 हजार रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों की लड़कियों की सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट कॉलेजों में शिक्षा नि:शुल्क होगी।

    इसके साथ ही 1 लाख 80 हजार से 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों की लड़कियों के कॉलेज की आधी फीस सरकार देगी: मुख्यमंत्री @mlkhattar pic.twitter.com/sXWGh3Byz3

    — CMO Haryana (@cmohry) November 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिया सरप्राइज़, भेष बदलकर पंचकूला के मेले में पब्लिक के बीच पहुंचे, वीडियो वायरल

पानीपत : हरियाणा के पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने गरीब परिवारों की लड़कियों के लिए बड़ी घोषणा कर दी है. सीएम ने कहा है कि 1,80,000 तक की वार्षिक आय तक के परिवार वाले लड़कियों को कॉलेज में फ्री एजुकेशन मिलेगा. चाहे वो निजी हो या सरकारी दोनों में लड़कियों को फ्री एजुकेशन दी जाएगी. लड़कियों की सारी फीस का खर्चा सरकार उठाएगी. वहीं 3 लाख रुपए तक के वार्षिक आय वाले परिवार की लड़कियों की कॉलेज में शिक्षा की आधी फीस सरकार देगी. आपको बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर पानीपत में जन आशीर्वाद रैली कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने हरियाणा की बेटियों के लिए ये बड़ी घोषणा की.

समालखा नगर पालिका को नगर परिषद बनाने का ऐलान : इसके अलावा सीएम मनोहर लाल ने कहा कि समालखा नगरपालिका को अपग्रेड कर नगर परिषद का दर्जा दे दिया गया है. साथ ही समालखा के 50 बेड की CHC को अपग्रेड कर 100 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा. इसके अलावा सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि अस्पताल से सब डिविजनल ऑफ़िस तक के सीधे रास्ते का निर्माण कराया जाएगा.

samalakha nagar palika samalakha nagar parishad
समालखा नगर पालिका को नगर परिषद बनाने की घोषणा

सब्जी मंडी होगी तैयार : वहीं करहंस से पट्टी कल्याण तक के रोड को भी मंज़ूरी दे दी गई है. इसके अलावा समालखा नारायणा फाटक पर अंडरपास को भी मंज़ूरी दी गई. समालखा बस स्टैंड के पास अंडर पास बनाने की भी घोषणा की गई है. वहीं चुलकाना धाम में 2 करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. बापौली गांव में 1 करोड़ 25 लाख रुपया की लागत से सब्ज़ी मंडी बनकर तैयार की जाएगी. इसके अलावा बापौली गांव में पंचायत की ज़मीन मुहैया कराने पर बस स्टैंड को मंज़ूरी दी गई है. साथ ही मार्केटिंग बोर्ड की 9 सड़कों के लिए 8.5 करोड़ रूपये की मंज़ूरी दी गई है. वहीं PWD की सड़कों के लिए 25 करोड़ रूपये की मंज़ूरी दी गई है. इसके अलावा नगला आर ड्रेन पर पुल बनाया जाएगा. साथ ही रविदास समाज, कश्यप समाज के भवनों के लिए 11-11 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा.

कम खर्च में दोगुने काम किए : सीएम ने इस दौरान कहा कि वे जनसंवाद कार्यक्रम के तहत समालखा नहीं आ सकें, लेकिन जनआशीर्वाद कार्यक्रम के तहत वे यहां पर आए हैं. उन्होंने पब्लिक से बोलते हुए कहा कि पिछली सरकारों के मुकाबले सरकार ने कम खर्च में दोगुने काम किए हैं. समालखा में अभी तक 57 घोषणाएं की गई थी, जिनमें से 42 पूरी हो गई है. 1 महीने में भाखरा का स्टेडियम खेल विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा. वहीं गन्नौर में 500 एकड़ में 5600 करोड़ की लागत से फल सब्जी मंडी तैयार की जा रही है. हरियाणा एक , हरियाणवी एक सिद्धांत पर चलते हुए सात 'S' - शिक्षा, स्वास्थ्य ,स्वावलंबन, सुरक्षा, सेवा, स्वाभिमान और सुशासन जनता को देना सुनिश्चित किया जा रहा है.

  • 1 लाख 80 हजार रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों की लड़कियों की सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट कॉलेजों में शिक्षा नि:शुल्क होगी।

    इसके साथ ही 1 लाख 80 हजार से 3 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों की लड़कियों के कॉलेज की आधी फीस सरकार देगी: मुख्यमंत्री @mlkhattar pic.twitter.com/sXWGh3Byz3

    — CMO Haryana (@cmohry) November 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें : हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिया सरप्राइज़, भेष बदलकर पंचकूला के मेले में पब्लिक के बीच पहुंचे, वीडियो वायरल

Last Updated : Nov 26, 2023, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.