ETV Bharat / state

करनाल पुलिस पर पानीपत में हमला, गिरफ्तार नशा तस्कर को छुड़वाकर भागे साथी - Haryana News In Hindi

हरियाणा के पानीपत में करनाल पुलिस के साथ हाथपाई का मामला (attack on Karnal police in Panipat) सामने आया है. ये वाक्या उस वक्त हुआ जब करनाल पुलिस एक आरोपी को साथ लेकर उसके दोस्त को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची थी.

attack on Karnal police in Panipat
पुराना औद्योगिक थाना
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 10:52 AM IST

Updated : Apr 25, 2022, 1:04 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में करनाल पुलिस के साथ एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. दरअसल करनाल की मुनक थाना पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर करनाल पुलिस उसके साथी को गिरफ्तार करने पानीपत पहुंची थी. जहां आरोपी के घर में मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस से धक्का-मुक्की और हाथापाई करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस के कब्जे से छुड़वा कर भगा दिया. इसके बाद वह खुद भी वहां से फरार हो गए.

पानीपत पुलिस को दी शिकायत में पीएसआई दिनेश कुमार ने बताया कि वह करनाल के मुनक थाना में तैनात है. 24 अप्रैल को मुनक थाना में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़े गए करनाल के रहने वाले आरोपी मुकेश को कोर्ट से 1 दिन की रिमांड पर लिया गया था. आरोपी की निशानदेही पर पानीपत की बत्रा कॉलोनी में रहने वाले उसके साथी दर्शन सिंह को गिरफ्तार करने के लिए वह पुलिस टीम के साथ उक्त पते पर पहुंचे थे.

आरोपी के बताए गए पते पर दर्शन सिंह मौजूद मिला. जिसे पकड़कर कर पुलिस ने पूछताछ शुरू की. इसी दौरान 3-4 लोगों ने पुलिस टीम पर तैश में आकर हमला कर दिया. इस हमले में आरोपी दर्शन सिंह और मुकेश ने भी धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया.

इसी बीच दर्शन सिंह के घर में मौजूद लोगों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई करते हुए आरोपी मुकेश को भी कब्जे से छुड़वा लिया. इस दौरान इन तीनों लोगों ने मुकेश और उसके साथी को तेज-तेज आवाज लगाई कि तुम भाग जाओ हम पुलिस से खुद निपट लेंगे. इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी मुकेश और दर्शन सिंह मौके से भाग गए. वहीं मौका लगते ही बाकी आरोपी भी फरार हो गए. शिकायत के आधार पर पानीपत पुलिस ने आईपीसी की धारा 186, 224, 225, 225ख, 332, 353 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में करनाल पुलिस के साथ एक बड़ी घटना को अंजाम दिया गया. दरअसल करनाल की मुनक थाना पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर करनाल पुलिस उसके साथी को गिरफ्तार करने पानीपत पहुंची थी. जहां आरोपी के घर में मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस से धक्का-मुक्की और हाथापाई करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस के कब्जे से छुड़वा कर भगा दिया. इसके बाद वह खुद भी वहां से फरार हो गए.

पानीपत पुलिस को दी शिकायत में पीएसआई दिनेश कुमार ने बताया कि वह करनाल के मुनक थाना में तैनात है. 24 अप्रैल को मुनक थाना में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़े गए करनाल के रहने वाले आरोपी मुकेश को कोर्ट से 1 दिन की रिमांड पर लिया गया था. आरोपी की निशानदेही पर पानीपत की बत्रा कॉलोनी में रहने वाले उसके साथी दर्शन सिंह को गिरफ्तार करने के लिए वह पुलिस टीम के साथ उक्त पते पर पहुंचे थे.

आरोपी के बताए गए पते पर दर्शन सिंह मौजूद मिला. जिसे पकड़कर कर पुलिस ने पूछताछ शुरू की. इसी दौरान 3-4 लोगों ने पुलिस टीम पर तैश में आकर हमला कर दिया. इस हमले में आरोपी दर्शन सिंह और मुकेश ने भी धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया.

इसी बीच दर्शन सिंह के घर में मौजूद लोगों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई करते हुए आरोपी मुकेश को भी कब्जे से छुड़वा लिया. इस दौरान इन तीनों लोगों ने मुकेश और उसके साथी को तेज-तेज आवाज लगाई कि तुम भाग जाओ हम पुलिस से खुद निपट लेंगे. इसी बात का फायदा उठाकर आरोपी मुकेश और दर्शन सिंह मौके से भाग गए. वहीं मौका लगते ही बाकी आरोपी भी फरार हो गए. शिकायत के आधार पर पानीपत पुलिस ने आईपीसी की धारा 186, 224, 225, 225ख, 332, 353 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 25, 2022, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.