ETV Bharat / state

तांत्रिक क्रिया से रुपये दोगुना करने का मामला: ठग गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, झांसा देकर ठगे थे 2.20 लाख - पानीपत में तांत्रिक क्रिया

तांत्रिक क्रिया से रुपये डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य (fraud accused arrested in Panipat) को पानीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो युवकों से 2.20 लाख रुपए की ठगी की थी.

fraud accused arrested in Panipat
तांत्रिक क्रिया से रुपये दोगुना करने का मामला
author img

By

Published : May 26, 2023, 7:19 PM IST

पानीपत: पानीपत में तांत्रिक क्रिया से रुपये दोगुने करने का झांसा देकर 2.20 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने साहिल गांव रामगढ़ सोनीपत को ठगी के आरोप में पकड़ा है. साहिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव दरियापुर के रहने वाले दो युवकों को रुपये दोगुने करने का झांसा दिया था और 2.20 लाख रुपये ठग लिए थे. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस थाना पुराना औद्योगिक पानीपत में केस दर्ज कराया था. पुलिस ने गुरुवार देर शाम को गोहाना के नजदीक गांव सैनीपुरा मोड़ से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस थाना पुराना औद्योगिक पानीपत के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी साहिल ने अपने गांव के ही साथी सतीश, मेवासिंह व गोहाना निवासी दीपक के साथ मिलकर तांत्रिक क्रिया से पैसे डबल करने का झांसा देकर ठगी की वारदात करना कबूल किया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ कि उन्होंने पीड़ित को अपने असली नाम नहीं बताकर अन्य नाम बताए थे.

पढ़ें : रेवाड़ी में दुष्कर्म का आरोपी 9 साल बाद पटना से गिरफ्तार, जानें पुलिस ने कैसे पकड़ा

आरोपी साहिल ने अपना नाम भगत, आरोपी मेवासिंह ने सागर व आरोपी दीपक ने रामनिवास नाम बताया था. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने और ठगी गई राशि बरामद करने के साथ ही आरोपी के अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए उसे कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. थाना पुराना औद्योगिक में गांव दरियापुर निवासी सुखबीर ने शिकायत देकर बताया था कि वह और उसके गांव का कर्ण सिंह पुत्र केशव राम खेती मजदूरी का काम करते हैं.

गांव सौंधापुर में 12 अप्रैल 2022 को उन दोनों को सतीश निवासी सौंधापुर, सागर निवासी निसंग, भगत व रामनिवास मिले थे. जिनमें से सतीश को वह पहले से जानते थे. चारों सौंधापुर में किराये का कमरा लेकर एक साथ रहते हैं और झाड़, फूंक और तांत्रिक क्रिया करते हैं. चारों आरोपियों ने उन दोनों को तांत्रिक क्रिया से रुपये डबल करने की बात कही थी. आरोपियों ने कहा कि उनकी शक्ति क्रिया चल रही है. उन्हें दूर पहाड़ों से सौंधी लकड़ी, समुद्र का जल और जड़ी बूटी लानी है. इसके लिए उन्हें दो लाख रुपए की जरूरत है.

पढ़ें : फरीदाबाद में बढ़ रहे हैं भगोड़े अपराधी, वजह जानकार हो जाएंगे हैरान, पुलिस ने तैयार किया ये एक्शन प्लान

चारों ने पीड़ितों को बातों में उलझाकर कहा कि उनकी तांत्रिक क्रिया जल्द ही सिद्ध हो जाएगी. ऐसे में वे उसे एक सप्ताह में रुपए डबल करके वापस दे देंगे. पीड़ितों का आरोप है कि चारों आरोपियों ने अपनी बातों से उन्हें सम्मोहित कर अगले दिन दोनों से एक- एक लाख रुपए ले लिए. इसके बाद 17 अप्रैल को चारों ने उन्हें कहा कि खाते में 20 हजार रुपए डलवा दें, नहीं तो काम अधूरा रह जाएगा और आपके एक-एक लाख रुपए भी डूब जाएंगे. इस पर दोनों ने उनके दिए खाते में 20 हजार रुपए डलवा दिए.

चारों ने इसके दो दिन बाद और 30 हजार रुपए की डिमांड की और साथ ही तांत्रिक क्रिया का भय दिखाया. आरोपियों ने कहा कि शाम तक रुपये नहीं दिए तो वे रास्ते में कही भी मर सकते हैं. क्योंकि तांत्रिक क्रिया उनके नाम से ही चल रही है. जब पीड़ितों ने अपने स्तर पर चारों के बारे में जानकारी जुटाई तो उन्हें पता चला कि वे लोगों को झाड़, फूंक का भय दिखाकर ब्लैकमेल करते हैं. पीड़ित सुखबीर की शिकायत पर पुलिस थाना पुराना औद्योगिक पानीपत की पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

पानीपत: पानीपत में तांत्रिक क्रिया से रुपये दोगुने करने का झांसा देकर 2.20 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने साहिल गांव रामगढ़ सोनीपत को ठगी के आरोप में पकड़ा है. साहिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर गांव दरियापुर के रहने वाले दो युवकों को रुपये दोगुने करने का झांसा दिया था और 2.20 लाख रुपये ठग लिए थे. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस थाना पुराना औद्योगिक पानीपत में केस दर्ज कराया था. पुलिस ने गुरुवार देर शाम को गोहाना के नजदीक गांव सैनीपुरा मोड़ से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस थाना पुराना औद्योगिक पानीपत के प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी साहिल ने अपने गांव के ही साथी सतीश, मेवासिंह व गोहाना निवासी दीपक के साथ मिलकर तांत्रिक क्रिया से पैसे डबल करने का झांसा देकर ठगी की वारदात करना कबूल किया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ कि उन्होंने पीड़ित को अपने असली नाम नहीं बताकर अन्य नाम बताए थे.

पढ़ें : रेवाड़ी में दुष्कर्म का आरोपी 9 साल बाद पटना से गिरफ्तार, जानें पुलिस ने कैसे पकड़ा

आरोपी साहिल ने अपना नाम भगत, आरोपी मेवासिंह ने सागर व आरोपी दीपक ने रामनिवास नाम बताया था. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने और ठगी गई राशि बरामद करने के साथ ही आरोपी के अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए उसे कोर्ट में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है. थाना पुराना औद्योगिक में गांव दरियापुर निवासी सुखबीर ने शिकायत देकर बताया था कि वह और उसके गांव का कर्ण सिंह पुत्र केशव राम खेती मजदूरी का काम करते हैं.

गांव सौंधापुर में 12 अप्रैल 2022 को उन दोनों को सतीश निवासी सौंधापुर, सागर निवासी निसंग, भगत व रामनिवास मिले थे. जिनमें से सतीश को वह पहले से जानते थे. चारों सौंधापुर में किराये का कमरा लेकर एक साथ रहते हैं और झाड़, फूंक और तांत्रिक क्रिया करते हैं. चारों आरोपियों ने उन दोनों को तांत्रिक क्रिया से रुपये डबल करने की बात कही थी. आरोपियों ने कहा कि उनकी शक्ति क्रिया चल रही है. उन्हें दूर पहाड़ों से सौंधी लकड़ी, समुद्र का जल और जड़ी बूटी लानी है. इसके लिए उन्हें दो लाख रुपए की जरूरत है.

पढ़ें : फरीदाबाद में बढ़ रहे हैं भगोड़े अपराधी, वजह जानकार हो जाएंगे हैरान, पुलिस ने तैयार किया ये एक्शन प्लान

चारों ने पीड़ितों को बातों में उलझाकर कहा कि उनकी तांत्रिक क्रिया जल्द ही सिद्ध हो जाएगी. ऐसे में वे उसे एक सप्ताह में रुपए डबल करके वापस दे देंगे. पीड़ितों का आरोप है कि चारों आरोपियों ने अपनी बातों से उन्हें सम्मोहित कर अगले दिन दोनों से एक- एक लाख रुपए ले लिए. इसके बाद 17 अप्रैल को चारों ने उन्हें कहा कि खाते में 20 हजार रुपए डलवा दें, नहीं तो काम अधूरा रह जाएगा और आपके एक-एक लाख रुपए भी डूब जाएंगे. इस पर दोनों ने उनके दिए खाते में 20 हजार रुपए डलवा दिए.

चारों ने इसके दो दिन बाद और 30 हजार रुपए की डिमांड की और साथ ही तांत्रिक क्रिया का भय दिखाया. आरोपियों ने कहा कि शाम तक रुपये नहीं दिए तो वे रास्ते में कही भी मर सकते हैं. क्योंकि तांत्रिक क्रिया उनके नाम से ही चल रही है. जब पीड़ितों ने अपने स्तर पर चारों के बारे में जानकारी जुटाई तो उन्हें पता चला कि वे लोगों को झाड़, फूंक का भय दिखाकर ब्लैकमेल करते हैं. पीड़ित सुखबीर की शिकायत पर पुलिस थाना पुराना औद्योगिक पानीपत की पुलिस टीम ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.