ETV Bharat / state

पानीपत में शुक्रवार को कोरोना के चार नए मामले आए सामने

पानीपत में कोरोना का कहर जारी है. शुक्रवार को पानीपत में चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन चार नए मरीजों में तीन महिलाएं हैं.

Panipat corona update
Panipat corona update
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 8:22 PM IST

पानीपत: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को भी पानीपत में कोरोना के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. पानीपत में पिछले 24 घंटों में कुल पांच मामले सामने आ चुके हैं.

नए कोरोना मामलों में तीन महिलाएं शामिल हैं. सीएमओ डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जिले में उग्राखेड़ी गांव की 58 वर्षीय महिला और बिहोली गांव में 72 वर्षीय महिला, 64 वर्षीय पुरुष और 16 वर्षीय युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा देर रात सेक्टर-11 निवासी 65 वर्षीय पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

सभी कोरोना मरीजों को खानपुर मेडिकल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पानीपत में कोविड-19 के कुल 4 हजार 984 सैम्पल अभी तक लिए गए हैं, जिनमें से 4 हजार 742 की कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आई हैं. शुक्रवार को 180 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें - सोहना में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, कोरोना योद्धा भी आए आगे

अभी 178 रिपोर्टों का आना बाकी है. फिलहाल पानीपत में कुल 17 केस एक्टिव हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 327 नए मरीज मिले हैं, जिनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 215 नए कोरोना मरीज मिले हैं.

पानीपत: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को भी पानीपत में कोरोना के चार नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. पानीपत में पिछले 24 घंटों में कुल पांच मामले सामने आ चुके हैं.

नए कोरोना मामलों में तीन महिलाएं शामिल हैं. सीएमओ डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जिले में उग्राखेड़ी गांव की 58 वर्षीय महिला और बिहोली गांव में 72 वर्षीय महिला, 64 वर्षीय पुरुष और 16 वर्षीय युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा देर रात सेक्टर-11 निवासी 65 वर्षीय पुरुष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

सभी कोरोना मरीजों को खानपुर मेडिकल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि पानीपत में कोविड-19 के कुल 4 हजार 984 सैम्पल अभी तक लिए गए हैं, जिनमें से 4 हजार 742 की कोरोना रिपोर्ट नेगिटिव आई हैं. शुक्रवार को 180 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.

ये भी पढ़ें - सोहना में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, कोरोना योद्धा भी आए आगे

अभी 178 रिपोर्टों का आना बाकी है. फिलहाल पानीपत में कुल 17 केस एक्टिव हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 327 नए मरीज मिले हैं, जिनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 215 नए कोरोना मरीज मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.