पानीपत: पानीपत में पुलिस ने चार बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पहले एक बांग्लादेशी जबर को गिरफ्तार किया. पूछताछ में जबर ने अपने तीन अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी दी. जानकारी मिलने पर पुलिस ने इन तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया है. ये लोग आशू ब्लीच हाउस गांव डिडवाड़ी में मजदूरी करते थे.
चार बांग्लादेशी गिरफ्तार: पानीपत में सीएम फ्लाइंग की टीम ने बांग्लादेश के चार लोगों को पकड़ा है. सीएम फ्लाइंग टीम को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी अवैध तरीके से रह रहे हैं. सूचना मिलने के बाद टीम ने गांव सौधापुर मोड़, जाटल रोड से जबर नाम के व्यक्ति को पकड़ा. पूछताछ में उसने बताया कि उसके तीन और साथी हैं जो उसके साथ समालखा थाना क्षेत्र में आशू ब्लीच हाउस गांव डिडवाडी में काम करते हैं. पुलिल ने उसके तीन और अन्य साथी सलीम, अख्तर रूल और अली को समालखा से गिरफ्तार कर लिया.
वैध कागजात नहीं: गिरफ्तार बांग्लादेशियों के पास भारत में रहने के लिए कोई वैध कागजात नहीं था. इनके पास न तो पासपोर्ट था और न ही वीजा. इनके पास से पानीपत के इसराना उपमंडल के गांव चमराड़ा के पते पर बने हुए आधार कार्ड मिले हैं. इन लोगों का कहना था कि वे लोग अपने आधारकार्ड मे दिये गये पते को ठीक करवाने के लिये जाटल रोड स्थित गांव सौधापुर मोड के एक साइबर कैफे में आए हुए थे. साइबर कैफे द्वारा पता ठीक करवाने के लिए जारी किये गये रसीद भी इनके पासे से मिली है. इन लोगों से बांग्लादेश के तीन सिम भी प्राप्त हुए हैं. इन चारों के खिलाफ पुराना औद्योगिक थाना पानीपत में मामला दर्ज किया गया है. मंगलवार को चारों बांग्लादेशियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.
आधारकार्ड कैसे बने?: पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर इन चारों के आधारकार्ड कैसे बने. जिस साइबर कैफे पर ये लोग आधारकार्ड का पता चेंज करवाने के लिए आए थे, उसकी भूमिका की भी पुलिस जांच कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 10 बांग्लादेशी गिरफ्तार, सीएम फ्लाइंग की टीम ने कसा शिकंजा
ये भी पढ़ें: नूंह में ओवरलोड वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाले पूर्व सरपंच समेत 7 गिरफ्तार