पानीपत: तहसील कैंप में एक आटा चक्की पर 1 किलो आटे को लेकर विवाद हो गया. आटा पिसाने आए युवक ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर आटा चक्की मालिक और उसके बेटे पर कुल्हाड़ी और डंडों से ताबड़तोड़ हमला बोल दिया. हमले में आटा चक्की मालिक और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
अब इस मामले में आटा चक्की मालिक अशोक कुमार के बेटे कपिल ने पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत में पीड़ित कपिल ने बताया है कि पानीपत के तहसील कैंप का रहने वाला युवक सिंपू उनकी चक्की पर गेहूं पिसाने के लिए आया था और तराजू पर गेहूं रखकर फोन पर बात करने चला गया था.
ये भी पढे़ं- करनाल में सस्ते लोन का झांसा देकर महिलाओं से लाखों की ठगी
पीड़ित कपिल ने बताया कि जब सिंपू वापस से आटा लेने आया तो उसने कहा कि आटा एक किलो कम है. इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया. कुछ देर बाद सिंपू चक्की पर अपने साथियों के साथ वापस लौटा. चक्की पर आते ही उसने अशोक कुमार पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडे से हमला कर दिया.
सिंपू ने जब अशोक कुमार पर हमला किया तो उसका बेटा कपिल बीच-बचाव के लिए गया. लेकिन हमलावरों ने उसे भी नहीं बख्शा. बाप-बेटे दोनों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. अब पीड़ितों की शिकायत पर पानीपत पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में दिनदहाड़े दुकानदार पर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात