पानीपत: इन दिनों ऑक्सीजन को लेकर देशभर में मारामारी हो रही है तो दूसरी तरफ पानीपत में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के बाद अस्पताल से रीफलिंग पाइप के चोरी का मामला सामने आया है.
इस चोरी में और कोई नहीं बल्कि पांच महिलाएं शामिल हैं जो कूड़ा उठाने वाली है. लेकिन इन महिलाओं को ये नहीं पता था कि इनकी ये करतूत अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो रही है. सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ देखा जा सकता है कि कैसे ये पांचों महिलाएं ऑक्सीजन की रीफलिंग पाइप की चोरी करती हुई दिखाई दे रही है. वहीं जैसे ही ये मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन महिलाओं को ट्रेस कर लिया है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में 2 गिरफ्तार, 28 हजार रुपए में बेचने का आरोप
बता दें कि ये मामला शहर के प्रसिद्ध प्रेम अस्पताल का है जहां ऑक्सीजन प्लांट बना हुआ है. इस आपातकाल से पहले अस्पताल के साथ यहां से रोजाना अन्य अस्पतालों को भी ऑक्सीजन सप्लाई की जाती थी. कोरोना काल की दूसरी लहर में सबसे अधिक ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है और अभी तक ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की खबरें सामने आती रही हैं.
लेकिन अब प्रेम अस्पताल से ऑक्सीजन सप्लाई करने वाला पाइप ही चाेरी होने का मामला सामने आया है. सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि पहले चार महिलाएं और फिर एक और महिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में घुसी. फिर कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद दो महिलाओं ने टैंकर में ऑक्सीजन सप्लाई करने वाला पाइप चोरी कर लिया.
ये भी पढ़ें: एंबुलेंस चालक पर 40 किलोमीटर के लिए 57 हजार रुपये वसूलने का आरोप, निजी अस्पताल भी कर रहे मनमानी
अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन प्लांट की सीसीटीवी फुटेज चेक की तो पांच महिलाएं ऑक्सीजन सप्लाई पाइप चोरी करते हुए नजर आई, जिसके बाद मामला दर्ज कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने फुटेज के आधार पर महिलाओं का पता लगा लिया है और आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.