ETV Bharat / state

पानीपत: गंदगी फैला रहे कुत्ते को झाडू मारी तो एक ही परिवार के पांच लोगों से मारपीट - एक परिवार पांच लोग घायल धूप कॉलोनी

पानीपत में दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हुआ. जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए. पीड़ितों का आरोप है कि आरोपियों ने छोटी सी बात को लेकर उनपर हमला कर दिया.

two family fight dhoop colony panipat
two family fight dhoop colony panipat
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 2:22 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 2:35 PM IST

पानीपत: चांदनी बाग थाना क्षेत्र की धूप सिंह कॉलोनी में गंदगी कर रहे कुत्ते को झाडू मारने पर पड़ोसी ने महिला पर गंडासी से वार करके उसकी उंगली काट दी. शाम को महिला का पति और बेटे काम से आए तो आरोपियों ने अपने साथियों को बुलाकर उनपर भी लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मूलरूप से अध्योध्या निवासी दयाराम अपने परिवार के साथ धूप सिंह कॉलोनी में रहते हैं. वो और उनके दो बेटे फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं. दीपक ने बताया कि देर शाम आवारा कुत्ते घर के सामने गली में गंदगी कर रहा था. इसपर उनकी मां सत्ती ने कुत्ते को झाड़ू मार दी.

गंदगी फैला रहे कुत्ते को झाडू मारी तो एक ही परिवार के पांच लोगों से मारपीट

ये भी पढ़ें- हिसार-युवती ने खिलाड़ी पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, खिलाड़ी ने ही करवा दिया क्रॉस मामला दर्ज

इतना करते ही 20 से 25 लोग लाठी डंडे लेकर आ गए और मारने लगे. जिससे सभी लहूलुहान हो गए. घायल दीपक की मां ने बताया कि गंडासे की वजह से उनकी मां की उंगली कट गई. आरोपियों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट की. शोर होने और अन्य पड़ोसियों के आने पर आरोपी मौके से फरार हो गए. डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि संबंधित थाने के एसएचओ को जांच के लिए कह दिया है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

पानीपत: चांदनी बाग थाना क्षेत्र की धूप सिंह कॉलोनी में गंदगी कर रहे कुत्ते को झाडू मारने पर पड़ोसी ने महिला पर गंडासी से वार करके उसकी उंगली काट दी. शाम को महिला का पति और बेटे काम से आए तो आरोपियों ने अपने साथियों को बुलाकर उनपर भी लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

मूलरूप से अध्योध्या निवासी दयाराम अपने परिवार के साथ धूप सिंह कॉलोनी में रहते हैं. वो और उनके दो बेटे फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं. दीपक ने बताया कि देर शाम आवारा कुत्ते घर के सामने गली में गंदगी कर रहा था. इसपर उनकी मां सत्ती ने कुत्ते को झाड़ू मार दी.

गंदगी फैला रहे कुत्ते को झाडू मारी तो एक ही परिवार के पांच लोगों से मारपीट

ये भी पढ़ें- हिसार-युवती ने खिलाड़ी पर लगाया सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, खिलाड़ी ने ही करवा दिया क्रॉस मामला दर्ज

इतना करते ही 20 से 25 लोग लाठी डंडे लेकर आ गए और मारने लगे. जिससे सभी लहूलुहान हो गए. घायल दीपक की मां ने बताया कि गंडासे की वजह से उनकी मां की उंगली कट गई. आरोपियों ने पूरे परिवार के साथ मारपीट की. शोर होने और अन्य पड़ोसियों के आने पर आरोपी मौके से फरार हो गए. डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि संबंधित थाने के एसएचओ को जांच के लिए कह दिया है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 27, 2021, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.