पानीपत: सोनीपत की हिंदू गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्री मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में पानीपत के आईबी कॉलेज की बीए की थर्ड ईयर की छात्रा ने प्रथम स्थान हासिल किया. इस प्रयोगिता में सभी राज्यों के छात्रों ने हिस्सा लिया था.
लॉकडाउन के दौरान जहां सभी लोग अपने-अपने घरों में रह कर समय बिता रहे हैं. ऐसे में पानीपत के आईबी कॉलेज में पढ़ने वाली उर्मि शर्मा ने राष्ट्र स्तरीय ऑनलाइन डॉक्यूमेंट्री मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया और जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. लॉकडाउन के दौरान अपने परिवार की परवाह किए बिना ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारियों पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई.
ये भी पढ़े:- आरबीआई ने ब्याज दरों में कटौती की, फिक्की महासचिव ने फैसले का स्वागत किया
लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाई कर उर्मी शर्मा ने ये मुकाम हासिल किया है. उर्मि ने इसका श्रेय आईबी कॉलेज के प्रचार्य और कॉलेज स्टाफ को दिया है. वो ऑनलाइन प्रीतियोगिता में पहले भी भाग लें चुकी हैं, लेकिन इस बार उर्मि ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है. जिससे उसके पूरे परिवार में खुशी का माहौल है.