ETV Bharat / state

पानीपत में धागा बनाने की फैक्ट्री में आग, दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर मौजूद

गुरुवार सुबह पानीपत की धागा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है.

fire in factory in panipat
fire in factory in panipat
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 2:10 PM IST

पानीपत: गुरुवार को पानीपत में फैक्ट्री में आग लग गई. बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त धागा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. पानीपत की धागा फैक्ट्री में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान

फैक्ट्री मालिक के मुताबिक अभी तक आगजनी से हुए नुकसान का आकंलन भी नहीं हो पाया है. जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी. उस वक्त अंदर कर्मचारी काम कर रहे थे. गनीमत रही कि वक्त रहते ही सभी कर्मचारी फैक्ट्री से सुरक्षित बाहर निकल गए. जिससे कि किसी की जान नहीं गई. मिली जानकारी के अनुसार पानीपत खादी आश्रम के साथ शिव नगर की एक गली में धागा फैक्ट्री संचालित है. रोजाना की तरह फैक्ट्री सुबह करीब 9 बजे खोली गई.

फैक्ट्री खुलने के बाद कर्मचारी भी अपने काम में जुट गए. कर्मचारियों के मुताबिक फैक्ट्री में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी से फैक्ट्री में पड़ी फाइबर में आग लग गई. फैक्ट्री में फाइबर से धागा बनाने का काम किया जाता है. कर्मचारियों को मुताबिक गलियां संकरी होने के कारण दमकल की गाड़ियों को आग को काबू करने में मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, डायल 112 पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें- पानीपत में गद्दे बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, देखें वीडियो

पुलिस ने एहतियात के तौर पर आसपास की फैक्ट्रियों और घरों को खाली करवा दिया. पुलिस की तरफ से लोगों को हिदायत दी गई है कि वो आग पर पूरी तरह काबू पाने तक अपनी बिल्डिंग से बाहर रहे. बताया जा रहा कि आग से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का यार्न जलकर राख हो गया. इस आगजनी में फैक्ट्री की कई मशीनें भी जल चुकी हैं.

पानीपत: गुरुवार को पानीपत में फैक्ट्री में आग लग गई. बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त धागा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री जलकर राख हो गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. पानीपत की धागा फैक्ट्री में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में ऑटो पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान

फैक्ट्री मालिक के मुताबिक अभी तक आगजनी से हुए नुकसान का आकंलन भी नहीं हो पाया है. जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी. उस वक्त अंदर कर्मचारी काम कर रहे थे. गनीमत रही कि वक्त रहते ही सभी कर्मचारी फैक्ट्री से सुरक्षित बाहर निकल गए. जिससे कि किसी की जान नहीं गई. मिली जानकारी के अनुसार पानीपत खादी आश्रम के साथ शिव नगर की एक गली में धागा फैक्ट्री संचालित है. रोजाना की तरह फैक्ट्री सुबह करीब 9 बजे खोली गई.

फैक्ट्री खुलने के बाद कर्मचारी भी अपने काम में जुट गए. कर्मचारियों के मुताबिक फैक्ट्री में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी से फैक्ट्री में पड़ी फाइबर में आग लग गई. फैक्ट्री में फाइबर से धागा बनाने का काम किया जाता है. कर्मचारियों को मुताबिक गलियां संकरी होने के कारण दमकल की गाड़ियों को आग को काबू करने में मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, डायल 112 पर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें- पानीपत में गद्दे बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, देखें वीडियो

पुलिस ने एहतियात के तौर पर आसपास की फैक्ट्रियों और घरों को खाली करवा दिया. पुलिस की तरफ से लोगों को हिदायत दी गई है कि वो आग पर पूरी तरह काबू पाने तक अपनी बिल्डिंग से बाहर रहे. बताया जा रहा कि आग से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का यार्न जलकर राख हो गया. इस आगजनी में फैक्ट्री की कई मशीनें भी जल चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.