पानीपत: किशनपुरा में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया. जब वहां चल रही आकाश स्पिनंग मिल में भयंकर आग (fire in Spinning Mill in Panipat) लग गई. आग लगने के बाद आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मच गया. आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची आधा दर्जन दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई.
बता दें कि आग लगने के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों को आनन-फानन में सुरक्षित बाहर निकाला गया. साथ ही आग लगने के कारण आसपास के क्षेत्रों को खाली कराया जा रहा है. स्पिनिंग मिल में अचानक से आग लगने से मिल में पड़ा लाखों रुपए का धागा जलकर खाक हो गया. फायरमैन ने बताया कि अभी और गाड़ियों को बुलवाया गया है और आग लंबी चलेगी. जिसके चलते एनएफएल की दमकल गाड़ियों को भी बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें- Panipat Crime News: रेलवे ट्रैक पर मिला 12वीं क्लास के छात्र का शव, पुलिस ने शुरू की जांच
वहीं मिल के जनरल मैनेजर ने बताया कि ये गुप्ता इंटरप्राइजेज की एक ब्रांच है. जिसे आकाश स्पिनिंग मिल के नाम से जाना जाता है. आज करीब दोपहर 3:30 बजे अचानक से फैक्ट्री में आग लग गई. उस समय फैक्ट्री में लगभग 80 से 90 मजदूर काम कर रहे थे. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री की चारों तरफ से घेर लिया.
आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया, जिसपर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. हालांकि आग लगने का कारण अभी शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. साथ ही आग लगने से अभी कितने का नुकसान हुआ उसका आंकलन भी नहीं किया जा सका.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP