पानीपत: मंगलवार सुबह पानीपत की देशराज कॉलोनी में स्थित कृष्ण वूलटेक्स फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. अग्निकांड की सूचना दमकल विभाग को दी गई. फायर ब्रिगेड की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. धीरे-धीरे आग कम होने की बजाय भयंकर रूप ले रही है. आग लगने की खबर मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है. आग की लपटों को देखते हुए आसपास के एरिया को खाली करवाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक सुबह जब लोग उठे ही थे कि देशराज कॉलोनी में कृष्णा वूल टैक्स की बिल्डिंग से अचानक आग की लपटें उठने लगी. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और पूरी फैक्ट्री इसकी जद में आ गई. फैक्ट्री में दरी बनाने का काम होता है. गनीमत ये रही कि आग लगने के समय कोई भी मजदूर मौके पर नहीं था. सुबह फैक्ट्री में मजदूरों का आना शुरू ही हुआ था कि उससे पहले आग लग गई.
मजदूरों ने आग लगने की जानकारी फैक्ट्री मालिक को दी. फैक्ट्री मालिक ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गईं. इस भीषण आग में फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी है. आग लगने से फैक्ट्री में लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है. गली पतली होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियां में बड़ी मुश्किल से मौके पर पहुंचीं. दूसरी फैक्ट्री की छतों पर चढ़कर फायर ब्रिगेड के कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. आग लगने का कारण अभी पता नहीं लग पाया है.