पानीपत में गद्दे बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई. भारत टैक्सटाइल नाम की फैक्ट्री पानीपत सेक्टर 29 पार्ट टू में स्थित है. मंगलवार को अचानक से फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री आग का गोला बन गई. आग लगने से फैक्ट्री का गोदाम पूरी तरह जलकर राख हो गया. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.
गनीमत ये रही कि फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर वक्त रहते ही बाहर आ गए. जिससे कोई हताहत नहीं हुआ. फैक्ट्री मालिक वीरेंद्र गोयल ने बताया कि 29 सेक्टर पार्ट 2 में उसकी भारत टैक्सटाइल के नाम से गद्दे बनाने की फैक्ट्री है. जिसमें कच्चे माल से गद्दे बनाकर भेजे जाते हैं. रोजाना की तरह सुबह 9 बजे फैक्ट्री की शिफ्ट शुरू हुई. सभी मजदूर अपने काम में व्यस्त थे. अचानक दोपहर बाद फैक्ट्री के साइड से काला धुआं बाहर निकलने लगा.
देखते ही देखते काला धुआं आग के गुब्बारे में बदल गया. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते उसने पूरी फैक्ट्री को अपने आगोश में ले लिया. आगजनी के वक्त मजदूर फैक्ट्री में ही काम कर रहे थे. गनीमत रही कि वो वक्त रहते ही फैक्ट्री से बाहर निकल गए. अभी फैक्ट्री में कितने का नुकसान हुआ है. इसका अनुमान नहीं लगाया जा सका है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है. आग पर अभी पूरी तरीके से काबू नहीं पाया गया है.