पानीपतः हरियाणा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हालांकि एक दिन पहले चली तेज हवा ने कुछ राहत जरूर दिलाई थी, लेकिन देर रात पानीपत के नारा गांव में एक बार फिर पराली ने हवा में जहर घोल दिया. जहां करीब 120 एकड़ की पराली में एक जगह इकट्ठे आग लग गई. आग लगने से उठने वाले धुएं ने एक बार फिर पानीपत की आबोहवा को खराब कर दिया है.
मौके पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
पानीपत के नारा गांव में देर रात पराली ठेकेदार ने अपने खेत में करीब 120 एकड़ की पराली को एक जगह इकट्ठा किया था. पराली ठेकेदार देर रात घर से बैटरी लेने के लिए अपने घर गया था कि अचानक पुराली में आग लग गई. पराली में आग लगी देख नारा गांव वासियों ने मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन कोशिश नाकामयाब रही. आग लगने की सूचना पराली ठेकेदार ने फायर ब्रिगेड को भी दी लेकिन समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच पाई. किसानों ने बताया कि करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी गांव में पहुंची लेकिन उसका भी पानी खत्म हो गया.
ये भी पढ़ेंः पराली जलाने वाले किसानों से कोई सहानुभूति नहीं, दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं : SC
किसान का 5 लाख का नुकसान
ग्रामीणों ने रेत, पानी की सहायता से आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि ग्रामीणों की सारी मेहनत खराब हो गई. देखते ही देखते खेत में रखी करीब 120 एकड़ पराली जलकर राख हो गई. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. वहीं पराली मालिक ने बताया कि उसका 5 लाख का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ेंः किसानों ने पराली नहीं जलाने का लिया संकल्प, प्रदूषण पर कहा 'सरकार से ज्यादा हमें चिंता'