पानीपत: हरियाणा के पानीपत में काबड़ी रोड स्थित अर्जुन नगर की एक टैक्सटाइल फैक्ट्री में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. आग लगने से आसपास के क्षेत्र में भगदड़ मच गई. आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. आग कितनी भीषण लगी थी, इसका अंदाजा इसीसे लगाया जा सकता है कि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई.
आगे के बढ़ते रूप को देखते हुए थर्मल पावर स्टेशन और रिफाइनरी की गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया. वहीं, आसपास के क्षेत्र को भी पुलिस द्वारा खाली कराया गया है. वहीं, लीडिंग फायरमैन अमित पूरी ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि अज्ञात कारणों के चलते अर्जुन नगर स्थित टैक्सटाइल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग मशीन के पीछे से शुरू हुई और धीरे-धीरे भीषण रूप लेती चली गई.
उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई. उन्होंने कहा कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. बुधवार, 8 फरवरी रात 11 बजे तक आग पर काबू नहीं पाने की कोशिश जारी रहा. इंडस्ट्रियल एरिया और लेबर की छुट्टी होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर पहुंचने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है कि किन कारणों से आग लगी है. उन्होंने कहा कि आग लगने से फैक्ट्री पूरी तरह जलकर राख हो चुकी है. इस अग्निकांड में लगभग एक करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Yamunanagar Fire Incident: यमुनानगर के गोदाम में लगी आग, गोदाम में रखा सामान जलकर राख