पानीपत: बीएसएनल टेलीकॉम कंपनी आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रही है. पिछले दिनों बरसात में कार्यलय की बहुत बड़ी दीवार नीचे गिर गई थी. साथ ही कार्यलय में प्रवेश द्वार पर बना छज्जा जर्जर हालत में है. ये कभी भी गिर सकता है. कार्यलय में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
गेट पर लाल रिबन
कोई बड़ा हादसा न हो, लोगों की सुरक्षा को देखते हुए अधिकारियों ने प्रवेश गेट पर लाल रंग का रिबन लगा कर अंदर जाने के लिए प्रवेश निषेध कर दिया है.
आर्थिक मंदी से परेशान बीएसएनएल कर्मचारी
बीएसएनएल कंपनी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर दरबारा सिंह ने कहा कि आर्थिक मंदी इतनी अधिक हैं कि बिजली के बिल और डीजल की पेमेंट तक नहीं हो पा रही है. आर्थिक मंदी के चलते लेबर को भी पैसे नहीं दे पा रहे हैं. उच्च अधिकारियों को एस्टीमेट बनाकर भेज दिया है देखते हैं कब तक पास होगा और पैसा आएगा.
ये भी पढ़ें: -गुरुग्राम में थमी विकास की रफ्तार, बढ़ते प्रदूषण को देख NGT ने लगाई कंस्ट्रक्शन पर रोक
फंड्स के इंतजार में इंचार्ज
ग्राहक सेवा केंद्र के इंचार्ज अनिल का कहना हैं कि बरसात में दिवार का प्रपोजल बना कर उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है. देखते हैं कब पास होगा. छज्जा टूटा होने की वजह से इस रास्ते से किसी को अंदर नहीं आने देते, लोगों के आने के लिए दूसरा रास्ता बनाया है. फंड्स आने के बाद ही इसे ठीक करवाया जाएगा.
ये भी पढे़ं: -ब्रह्मसरोवर पर कलाकार खूब जम रहे हैं रंग, पर्यटकों को पसंद आ रहा मेले का माहौल