पानीपत: सफीदों की रहने वाली 32 वर्षीय महिला बैंक मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने महिला के पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतका के परिजनों ने कहा कि एक निजी अस्पताल के बाहर महिला का पति से छोड़कर फरार हो गया.
परिजनों ने कहा कि उन्होंने अपनी बहन की शादी 5 साल पहले जींद जिले के सफीदों क्षेत्र में की थी. देर शाम रात 3 साल की उनकी भांजी ने वीडियो कॉल पर सारी जानकारी अपने नाना नानी को दी.
ये भी पढे़ं- फरीदाबाद में पेंट फैक्ट्री में लगी आग, एक मजदूर झुलसा
महिला का पति उसे लेकर पानीपत के एक निजी अस्पताल में पहुंचा और वहां उसे अस्पताल के गेट पर छोड़कर फरार हो गया. जहां महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है की उनकी बेटी को जहर देकर मारा गया है.
परिजनों का ये भी आरोप है कि आए दिन उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए से प्रताड़ित किया करते थे. फिलहाल जींद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि ये हत्या या आत्महत्या.