पानीपत: कृषि कानूनों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश के अलग-अलग किसान संगठन लगातार कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में पानीपत में किसानों की ओर से ट्रैक्टर रैली निकालकर इन कानूनों का विरोध किया गया.
ट्रैक्टर पर सवार किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही पानीपत उपायुक्त के जरिए मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. किसानों की मांग है कि कृषि कानूनों को वापस लिया जाए. उन्होंने कहा कि सरकार जो एमएसपी की बात कर रही है, उसे लिखित में दिया जाए. अगर कोई भी एमएसपी से कम खरीद करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़िए: पंजाब में कृषि कानून बदलाव से किसानों को भ्रमित कर रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह- दुष्यंत चौटाला
साथ ही किसानों ने आरोप लगाया कि आज किसानों की फसल मंडियों में बिना बिके पड़ी है. उनकी सुखी जीरी को नमी वाला बताकर कम भाव में बेचा जा रहा है. वहीं किसानों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती है तो वो जनवरी से सरकार का पूरी तरह से विरोध करेंगे. जैसे बिजली के बिल नहीं देंगे.