ETV Bharat / state

पानीपत में किसानों का कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पर जोर, सालाना कर रहे लाखों की कमाई - farmers interested in contract farming

पानीपत में परंपरागत खेती को छोड़कर किसान अब कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. किसानों का मानना है कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग खेती से उन्हें ज्यादा मुनाफा होता है. (contract farming in panipat)

contract farming in panipat
contract farming in panipat
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 8:53 AM IST

Updated : Oct 29, 2022, 10:55 AM IST

पानीपत: हरियाणा में अब किसानों की रुचि अनुबंध खेती की तरफ बढ़ती जा (contract farming in panipat) रही है. अनुबंध खेती यानि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की ओर बढ़ते रुझान से किसान न सिर्फ अच्छी पैदावार कर रहे हैं बल्कि इससे आमदनी का अच्छा सोर्स भी बन रहा है. पानीपत के उग्राखेड़ी गांव में अधिकांश किसान सब्जी की खेती कर रहे हैं. वहीं कुछ किसानों का बड़ी कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी है जिससे उनकी सालाना लाखों रुपये की कमाई हो रही है.

सब्जियों से हो रहा है मुनाफा: उग्रा खेड़ी गांव के रहने वाले किसान जसवीर सिंह ने बताया कि वह पहले 18 एकड़ जमीन का मालिक हुआ करता था और उसके बाद उसने परंपरागत खेती (Traditional farming in Panipat) को छोड़कर सब्जियां उगाना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे वह कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग भी करने लगा. जसवीर ने बताया कि वह एक ही एकड़ में एक साथ दो-दो सब्जियों को उगाकर लगातार मुनाफा कमा (profit from contract farming) रहे हैं.

बता दें कि किसान जसवीर सिंह के पास 80 एकड़ जमीन है. जसवीर सिंह 45 एकड़ में सब्जियां उगाते है और बाकी 35 एकड़ को ठेके पर देते है. प्रगतिशील किसानी की अगर बात करें तो इस गांव में लगभग सभी किसान सब्जियां उगाकर कमाई का अच्छा जरिया बना रहे (farmers interested in contract farming) हैं.

यह भी पढ़ें-Fisheries in Panipat: पारंपरिक खेती छोड़ मछली पालन करने में जुटे किसान, हो रही बंपर आमदनी

राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित हैं जसवीर सिंह: मदर डेयरी, मैकेन, सफल जैसी बड़ी कंपनियों के साथ जसबीर सिंह ने कॉन्ट्रैक्ट कर लाखों रुपये का मुनाफा हासिल किया है. जसवीर सिंह को हरियाणा सरकार ने राज्य स्तरीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया है. किसान क्लाइमेट को ध्यान में रखकर भी उसी सीजन की सब्जियों को भी तकनीक के माध्यम से उगा रहे हैं.

पानीपत: हरियाणा में अब किसानों की रुचि अनुबंध खेती की तरफ बढ़ती जा (contract farming in panipat) रही है. अनुबंध खेती यानि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग की ओर बढ़ते रुझान से किसान न सिर्फ अच्छी पैदावार कर रहे हैं बल्कि इससे आमदनी का अच्छा सोर्स भी बन रहा है. पानीपत के उग्राखेड़ी गांव में अधिकांश किसान सब्जी की खेती कर रहे हैं. वहीं कुछ किसानों का बड़ी कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी है जिससे उनकी सालाना लाखों रुपये की कमाई हो रही है.

सब्जियों से हो रहा है मुनाफा: उग्रा खेड़ी गांव के रहने वाले किसान जसवीर सिंह ने बताया कि वह पहले 18 एकड़ जमीन का मालिक हुआ करता था और उसके बाद उसने परंपरागत खेती (Traditional farming in Panipat) को छोड़कर सब्जियां उगाना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे वह कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग भी करने लगा. जसवीर ने बताया कि वह एक ही एकड़ में एक साथ दो-दो सब्जियों को उगाकर लगातार मुनाफा कमा (profit from contract farming) रहे हैं.

बता दें कि किसान जसवीर सिंह के पास 80 एकड़ जमीन है. जसवीर सिंह 45 एकड़ में सब्जियां उगाते है और बाकी 35 एकड़ को ठेके पर देते है. प्रगतिशील किसानी की अगर बात करें तो इस गांव में लगभग सभी किसान सब्जियां उगाकर कमाई का अच्छा जरिया बना रहे (farmers interested in contract farming) हैं.

यह भी पढ़ें-Fisheries in Panipat: पारंपरिक खेती छोड़ मछली पालन करने में जुटे किसान, हो रही बंपर आमदनी

राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित हैं जसवीर सिंह: मदर डेयरी, मैकेन, सफल जैसी बड़ी कंपनियों के साथ जसबीर सिंह ने कॉन्ट्रैक्ट कर लाखों रुपये का मुनाफा हासिल किया है. जसवीर सिंह को हरियाणा सरकार ने राज्य स्तरीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया है. किसान क्लाइमेट को ध्यान में रखकर भी उसी सीजन की सब्जियों को भी तकनीक के माध्यम से उगा रहे हैं.

Last Updated : Oct 29, 2022, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.