पानीपत: भाजपा के स्थापना दिवस पर बीजेपी कार्यकर्ता और किसानों के बीच झड़प हो गई। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बलविंद्र का आरोप है कि उनसे पार्टी का झंडा खींचा जाने लगा। इस बीच, किसी ने उनके पेट में चाकू मार दिया. सिविल अस्पताल में उन्होंने मेडिकल कराया. सेक्टर 11-12 पुलिस चौकी में 30 अज्ञात लोगों पर मारपीट का केस दर्ज कराया है.
घायल अवस्था में इलाज के लिए से पानीपत के सिविल अस्पताल में लाया गया. भाजपा की जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता भी मौके पर पहुंची. वहीं भाजपा मोर्चा अध्यक्ष बलविंदर ने बताया कि प्रदर्शन कर रहे किसान झंडे लिए हुए थे. उन्होंने एकदम से उन पर हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: फसल खरीद: गोहाना अनाज मंडी में पहुंचा केवल एक किसान
बता दें कि पानीपत के सेक्टर 12 स्थित निजी स्कूल में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ मुख्य अतिथि आमंत्रित थे. जिला अध्यक्ष बलविंद्र मराठा के नेतृत्व में बीजेपी स्कूल की तरफ बढ़ रहे थे. इसी बीच, कुछ किसान उनसे झगड़ा करने लगे.