पानीपत: भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के जिला अध्यक्ष सुधीर जाखड़ (Sudhir Jakhar Panipat) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के जिला अध्यक्ष सुधीर जाखड़ ने पानीपत मीडिया सेंटर में घुसकर निजी चैनल में कार्यरत मीडिया कर्मी से मारपीट की थी. जिसके चलते पानीपत तहसील कैंप पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया है.
इसके अलावा सांसद संजय भाटिया और विधायक प्रमोद विज का रास्ता रोकने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में इसराना थाने में पुलिस ने किसान नेता सुधीर जाखड़ समेत 75 लोगों पर मामला दर्ज किया है.