पानीपत: शेरा गांव (Shera Village Panipat) में बुधवार को खेत में जुताई कर रहा किसान रोटावेटर की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक शेरा गांव निवासी 36 वर्षीय जगबीर खेती बाड़ी का काम करता था. धान की फसल की कटाई के बाद बुधवार को जगबीर खेत जुताई करने के लिए गया था. ट्रैक्टर और रोटावेटर से खेत जुताई करते समय उसकी मौत हो गई. ट्रैक्टर एक युवक चला रहा था, जबकि जगबीर ट्रेक्टर के पीछे खड़ा था.
इस दौरान रोटावेटर के नट-बोल्ट ढीले हो गए. किसान जगबीर ने ट्रैक्टर रुकवाया और धीमी गति से चल रहे रोटावेटर के नट-बोल्ट को ठीक करने लगा. इसी बीच जगबीर के गले में पड़ी चद्दर रोटावेटर में फंस गई और जगबीर को रोटावेटर ने अपनी तरफ खींच लिया. इसी वजह से जगबीर की गर्दन रोटावेटर में फंस गई. ट्रैक्टर चला रहे युवक ने गांव में फोन कर हादसे की सूचना दी और जगबीर को निकालने का प्रयास किया. परिजन मौके पर पहुंचे और जगबीर को रोटावेटर से निकालकर सामान्य अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: तलवार और कटार लहराते हुए डाकघर में घुसे हमलावर, युवक को किया खून से लथपथ
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जगबीर बहन भाई में सबसे बड़ा और 3 बच्चों का पिता था. जगबीर से छोटी एक बहन और एक भाई विकास है, विकास तहसील में काम करता है. जगबीर के तीन बच्चे हैं. जिनमें 2 बेटी और 1 बेटा है. बेटी रौनक और रितिका है और सबसे छोटा बेटा 11 वर्षीय यश है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया.