पानीपत: हरियाणा के कई जिलों में कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए किसान अपनी फसल को नष्ट कर रहे हैं. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला पानीपत जिले के इसराना से सामने आया है. जहां किसान ने अपनी गन्ने की फसल को ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया.
इस बात की जानकारी जैसे ही किसान नेता सत्यवान नरवाव को लगी तो वो अपने साथियों के साथ किसान से मिलने पहुंचे और किसान को फसल नष्ट करने की बात कही. किसान फिर भी नहीं माना, उसने ढाई एकड़ में खड़ी गन्ने की फसल को ट्रैक्टर से बर्बाद कर दिया.
ये भी पढ़ें- सोनीपत में स्टील के बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, 14 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद
किसान का कहना था कि पिछले 4 वर्ष से उससे गन्ने की पेमेंट नहीं मिल रही है, जिसकी वजह से वो परेशान है. वहीं इस पूरे मामले में किसान नेता सत्यवान नरवाल का कहना है कि किसानों को फसल नष्ट नहीं करनी चाहिए. नरवाल ने ये भी कहा कि जो नेता कृषि कानूनों का समर्थन कर रहे हैं वो उनका विरोध करें.
ये भी पढे़ं- टिकरी बॉर्डर पर एक और किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड लेटर में लिखा- मेरा बलिदान व्यर्थ ना जाए