पानीपत: जिले से एक विवाहित महिला की छत से गिरने के कारण मौत (panipat women death) होने का मामला सामने आया है. वहीं महिला के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. ये मामला पानीपत के सौदापुर गांव का है. जहां शुक्रवार को एक महिला की छत के साथ बनी सीढ़ियों से गिरने के कारण मौत हो गई.
महिला के ससुर सुरेश ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बहू रितु ऊपर खेल रही अपनी बच्ची को पकड़ने के लिए अचानक से सीढ़ियों से दौड़ती हुई गई और उसका पैर फिसल गया जिससे वह नीचे आ गिरी. उन्होंने बताया कि उनका कैटरिंग का काम है जिसके बर्तन नीचे रखे हुए थे. बर्तन में बड़े पतीले से रितु की गर्दन टकरा गई जिसके कारण की उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- पानीपत में पड़ोसी पर महिला ने लगाए छेड़छाड़ के आरोप, शिकायत की तो पति-पत्नी ने चाकू से किए वार
वहीं जब महिला के मायके पक्ष के लोग पहुंचे तो उन्होंने गर्दन पर निशान देखा और विवाद शुरु कर दिया. महिला के मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि महिला की फांसी देकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. अब इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी यह हादसा है या हत्या.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP