ETV Bharat / state

पानीपत में एनकाउंटर मामला: मृतक राकेश के परिजनों का पुलिस पर आरोप, बोले- थर्ड डिग्री टॉर्चर देकर कर मारा - पानीपत में राकेश के परिजनों का प्रदर्शन

शुक्रवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पानीपत के एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए थे. जिनमें से एक बदमाश राकेश उर्फ राका की मौत हो गई. अब राकेश के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

encounter case in panipat
encounter case in panipat
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 12:24 PM IST

Updated : Jul 8, 2023, 7:49 PM IST

मृतक राकेश के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है.

पानीपत: शुक्रवार की रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें राकेश उर्फ राका की संदिग्ध मौत हो गई थी. अब राकेश उर्फ राका के परिजनों ने पुलिस पर राकेश को थर्ड डिग्री टॉर्चर देने का आरोप लगाया है. राकेश के भाई अमित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के थर्ड डिग्री टॉर्चर देने से ही राकेश उर्फ राका की मौत हुई है, लेकिन पुलिस ने इसे एनकाउंटर का रूप दे दिया है.

ये भी पढ़ें- पानीपत में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी प्रियव्रत फौजी के भाई की मौत, एक घायल

अमित के मुताबिक पुलिस ने राकेश को 6 जुलाई को पंजाब के मोहाली से काबू किया था, फिर रात को एनकाउंटर कैसे हो गया? अमित ने कहा कि पहले तो पुलिस ने राकेश की जमकर पिटाई की. जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने इसे एनकाउंटर का रूप दे दिया. राकेश के परिजनों ने मांग की है कि एनकाउंटर में शामिल सीआईए टू के सभी कर्मचारियों पर 302 का मामला दर्ज हो. जज के सामने राकेश का पोस्टमार्टम हो.

राकेश के पैर में गोली लगी है. ना तो उसे कहीं और चोट लगी है और ना उसको कोई बीमारी थी. वो 6 फीट का 100 किलो का था. अखाड़े में रहता था और दिल्ली में फाइनेंस का काम करता था. बिना बात इसको चंडीगढ़ के मोहाली से उठा लिया गया और फिर थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया. इससे पहले पुलिस हमारे घर दो बार आई है. दोनों बार पुलिस धमकी देकर गई है कि इसका एनकाउंटर करेंगे. गोली मारेंगे. पुलिस ने मेरे चचेरे भाईयों को भी मारने की धमकी दी. एंटी पार्टी से पैसे लेकर पुलिस ये कार्रवाई कर रही है. इन्होंने पहले मेरे चचेरे भाई मनीष को शक के आधार पर उठाया था. फिर उसे थर्ड डिग्री दी. उसे पुलिस ने 1 लाख रुपये देकर छोड़ा- अमित, मृतक राकेश उर्फ राका का भाई

राकेश के परिजनों ने कहा है कि जब तक एनकाउंटर में शामिल सीआईए 2 के सभी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वो शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. बता दें कि राकेश उर्फ राका प्रियव्रत फौजी का भाई था. प्रियव्रत फौजी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर है. जिसपर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप है. फिलहाल प्रियव्रत फौजी कुरुक्षेत्र पुलिस की रिमांड पर है. प्रियव्रत घर में सबसे बड़ा है. उसके बाद अमित है और सबसे छोटा राकेश उर्फ राका था.

समझाने के बाद परिजनों ने खानपुर पीजीआई से पोस्टमार्टम करवाने का फैसला लिया है. शव को पुलिस टीम के साथ खानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए ले जाया गया है. परिवार वालों की शर्त के मुताबिक पोस्टमार्टम के दौरान 2 सदस्य पोस्टमार्टम हाउस के भीतर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा पोस्टमार्टम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की जायेगी. मयंक मिश्रा, एएसपी, पानीपत

मृतक राकेश के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है.

पानीपत: शुक्रवार की रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें राकेश उर्फ राका की संदिग्ध मौत हो गई थी. अब राकेश उर्फ राका के परिजनों ने पुलिस पर राकेश को थर्ड डिग्री टॉर्चर देने का आरोप लगाया है. राकेश के भाई अमित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस के थर्ड डिग्री टॉर्चर देने से ही राकेश उर्फ राका की मौत हुई है, लेकिन पुलिस ने इसे एनकाउंटर का रूप दे दिया है.

ये भी पढ़ें- पानीपत में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपी प्रियव्रत फौजी के भाई की मौत, एक घायल

अमित के मुताबिक पुलिस ने राकेश को 6 जुलाई को पंजाब के मोहाली से काबू किया था, फिर रात को एनकाउंटर कैसे हो गया? अमित ने कहा कि पहले तो पुलिस ने राकेश की जमकर पिटाई की. जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने इसे एनकाउंटर का रूप दे दिया. राकेश के परिजनों ने मांग की है कि एनकाउंटर में शामिल सीआईए टू के सभी कर्मचारियों पर 302 का मामला दर्ज हो. जज के सामने राकेश का पोस्टमार्टम हो.

राकेश के पैर में गोली लगी है. ना तो उसे कहीं और चोट लगी है और ना उसको कोई बीमारी थी. वो 6 फीट का 100 किलो का था. अखाड़े में रहता था और दिल्ली में फाइनेंस का काम करता था. बिना बात इसको चंडीगढ़ के मोहाली से उठा लिया गया और फिर थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया. इससे पहले पुलिस हमारे घर दो बार आई है. दोनों बार पुलिस धमकी देकर गई है कि इसका एनकाउंटर करेंगे. गोली मारेंगे. पुलिस ने मेरे चचेरे भाईयों को भी मारने की धमकी दी. एंटी पार्टी से पैसे लेकर पुलिस ये कार्रवाई कर रही है. इन्होंने पहले मेरे चचेरे भाई मनीष को शक के आधार पर उठाया था. फिर उसे थर्ड डिग्री दी. उसे पुलिस ने 1 लाख रुपये देकर छोड़ा- अमित, मृतक राकेश उर्फ राका का भाई

राकेश के परिजनों ने कहा है कि जब तक एनकाउंटर में शामिल सीआईए 2 के सभी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक वो शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. बता दें कि राकेश उर्फ राका प्रियव्रत फौजी का भाई था. प्रियव्रत फौजी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर है. जिसपर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप है. फिलहाल प्रियव्रत फौजी कुरुक्षेत्र पुलिस की रिमांड पर है. प्रियव्रत घर में सबसे बड़ा है. उसके बाद अमित है और सबसे छोटा राकेश उर्फ राका था.

समझाने के बाद परिजनों ने खानपुर पीजीआई से पोस्टमार्टम करवाने का फैसला लिया है. शव को पुलिस टीम के साथ खानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए ले जाया गया है. परिवार वालों की शर्त के मुताबिक पोस्टमार्टम के दौरान 2 सदस्य पोस्टमार्टम हाउस के भीतर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा पोस्टमार्टम की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की जायेगी. मयंक मिश्रा, एएसपी, पानीपत

Last Updated : Jul 8, 2023, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.