ETV Bharat / state

पानीपत में 8 साल के बच्चे का अपहरण, बदमाशों ने चिट्ठी में लिखा- फिरौती का इंतजाम होने पर क्रॉस बना देना

बराना गांव में देर रात 8 साल के बच्चे रौनक के अपहरण (child kidnapped in panipat) का मामला सामने आया है. आरोपियों ने परिजनों से 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी है.

child kidnapped in panipat
child kidnapped in panipat
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 5:23 PM IST

पानीपत: बराना गांव में देर रात 8 साल के बच्चे रौनक के अपहरण (child kidnapped in panipat) का मामला सामने आया है. खबर है कि बच्चे का अपहरण करने के बाद आरोपियों ने घर के सामने चिट्ठी पत्थर में लपेटकर फेंकी. जिसमें 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. फिरौती के लिए आरोपियों ने परिजनों को दो दिन का वक्त दिया है. साथ में धमकी भी दी है कि अगर पुलिस को बताया तो बच्चे की लाश मिलेगी.

चिट्ठी में ये भी लिखा है कि जब पैसों का बंदोबस्त हो जाए तो घर की दीवार पर क्रॉस (X) का निशान बनाकर लिख देना की पैसा तैयार है. चिट्ठी में लिखे गए निर्देशों के मुताबिक परिजनों ने घर के बाहर क्रॉस (X) का निशान बनाकर घर की मेन दीवार पर लिख दिया है कि पैसा तैयार है. हालांकि परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पानीपत में 8 साल के बच्चे का अपहरण

सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में बच्चे की मां सीमा ने बताया कि वो बराना गांव की रहने वाली है. 20 जून की दोपहर करीब ढाई बजे जब वो अपने बाड़े से घर जाने लगी तो उसे आंगन में एक पॉलीथिन पड़ी मिली. उसने पॉलीथिन को उठाया और खोल कर देखा तो उसके अंदर एक कागज पत्थर के ऊपर लिपटा हुआ मिला. जब महिला ने उसे खोला तो कागज पर लिखा था कि तुम्हारा लड़का हमारे पास है. लड़का चाहिए तो 15 लाख तैयार कर लो. रुपये तैयार होने के बाद मकान पर (X) ये निशान लगा देना. दो दिन में पैसे तैयार कर लेना. पुलिस को फोन किया तो लड़के की लाश मिलेगी.

ये देखते ही महिला ने घर के बाकी सदस्यों को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने मिलकर लड़के रौनक को काफी तलाशा, मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत दी. खबर लिखे जाने तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा है. खबर है कि इस मामले में पुलिस का शक बच्चे क मां पर है. चिट्ठी और दीवार पर लिखी राइटिंग मैच हो रही है. पुलिस ने बच्चे की मां से कई पत्र लिखावाए हैं. जिन्हें जांच के लिए मधुबन लैब में भेजा है.

इस मामले में पानीपत पुलिस की सीआईए-2 की टीम ने बच्चे की मां सीमा और ताई को हिरासत में लिया है. इन दोनों पर ही इस पूरी वारदात को अंजाम देने का शक जताया जा रहा है. दीवार पर लिखा गया फिरौती का पैसा तैयार और चिट्ठी में एक ही लिखावट की वजह से शक की सुईं बच्चे की मां और ताई पर घूम रही है. इसी के चलते पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है. पुलिस बच्चे की मां से 6 लेटर लिखवा कर मधुबन लैब में जांच के लिए भी भेजे थे. जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.

पानीपत: बराना गांव में देर रात 8 साल के बच्चे रौनक के अपहरण (child kidnapped in panipat) का मामला सामने आया है. खबर है कि बच्चे का अपहरण करने के बाद आरोपियों ने घर के सामने चिट्ठी पत्थर में लपेटकर फेंकी. जिसमें 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. फिरौती के लिए आरोपियों ने परिजनों को दो दिन का वक्त दिया है. साथ में धमकी भी दी है कि अगर पुलिस को बताया तो बच्चे की लाश मिलेगी.

चिट्ठी में ये भी लिखा है कि जब पैसों का बंदोबस्त हो जाए तो घर की दीवार पर क्रॉस (X) का निशान बनाकर लिख देना की पैसा तैयार है. चिट्ठी में लिखे गए निर्देशों के मुताबिक परिजनों ने घर के बाहर क्रॉस (X) का निशान बनाकर घर की मेन दीवार पर लिख दिया है कि पैसा तैयार है. हालांकि परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पानीपत में 8 साल के बच्चे का अपहरण

सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में बच्चे की मां सीमा ने बताया कि वो बराना गांव की रहने वाली है. 20 जून की दोपहर करीब ढाई बजे जब वो अपने बाड़े से घर जाने लगी तो उसे आंगन में एक पॉलीथिन पड़ी मिली. उसने पॉलीथिन को उठाया और खोल कर देखा तो उसके अंदर एक कागज पत्थर के ऊपर लिपटा हुआ मिला. जब महिला ने उसे खोला तो कागज पर लिखा था कि तुम्हारा लड़का हमारे पास है. लड़का चाहिए तो 15 लाख तैयार कर लो. रुपये तैयार होने के बाद मकान पर (X) ये निशान लगा देना. दो दिन में पैसे तैयार कर लेना. पुलिस को फोन किया तो लड़के की लाश मिलेगी.

ये देखते ही महिला ने घर के बाकी सदस्यों को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने मिलकर लड़के रौनक को काफी तलाशा, मगर उसका कोई सुराग नहीं लगा. जिसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत दी. खबर लिखे जाने तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा है. खबर है कि इस मामले में पुलिस का शक बच्चे क मां पर है. चिट्ठी और दीवार पर लिखी राइटिंग मैच हो रही है. पुलिस ने बच्चे की मां से कई पत्र लिखावाए हैं. जिन्हें जांच के लिए मधुबन लैब में भेजा है.

इस मामले में पानीपत पुलिस की सीआईए-2 की टीम ने बच्चे की मां सीमा और ताई को हिरासत में लिया है. इन दोनों पर ही इस पूरी वारदात को अंजाम देने का शक जताया जा रहा है. दीवार पर लिखा गया फिरौती का पैसा तैयार और चिट्ठी में एक ही लिखावट की वजह से शक की सुईं बच्चे की मां और ताई पर घूम रही है. इसी के चलते पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है. पुलिस बच्चे की मां से 6 लेटर लिखवा कर मधुबन लैब में जांच के लिए भी भेजे थे. जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.

Last Updated : Jun 21, 2022, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.