पानीपत: हरियाणा में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसका असर पानीपत में भी देखा गया. मेडिकल और किराना स्टोर को छोड़कर सभी दुकानें बंद मिली तो वहीं सड़कों पर भी गाड़ियों की आवाजाही ना के बराबर मिली.
पानीपत के डीएसपी सतीश सैनी ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पानीपत में लॉकडाउन का असर देखने को मिला है. सभी लोग अपने घरों में रह रहे हैं और जो लोग बाहर घूम रहे हैं उन्हें समझाया जा रहा है. इसके साथ ही डीएसपी ने कहा कि पहले तो लोगों को समझाया जा रहा है, इसके साथ ही जो वाहन चालक हैं उनके चालान भी काटे जाएंगे. अगर फिर भी लोग नहीं माने तो उनके खिलाफ केस दर्ज भी किए जाएंगे.
ये भी पढ़िए: हिसार में लॉकडाउन का पहला दिन, जनता का मिला सहयोग
इसके साथ ही सतीश वत्स ने कहा कि जहां-जहां पर भी समस्याएं हैं. वो पुलिस टीमों का गठन कर के वहां पर गश्त की जा रही है. किसी भी हालात में लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा और लॉकडाउन की अगर बात करें तो पानीपत में 95% लॉकडाउन का असर देखने को मिला है. डीएसपी ने कहा कि बाकी 5% भी वो रात तक गश्त के दौरान लोगों को समझा कर पूरे 100 प्रतिशत लॉक डाउन करने में सफल होंगे ताकि लोग अपने घरों में रहे और सुरक्षित रहें.