पानीपत: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जेजेपी नेता देवेंद्र कादियान के आवास पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने चाचा अभय चौटाला पर निशाना साधा. इसके साथ उन्होंने पंजाब में हो रहे बवाल पर भी प्रक्रिया दी. साथ ही हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भी उन्होंने तैयारी पूरी होने का दावा किया. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि साल 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उनकी पूरी तैयारी है.
उन्होंने कहा कि 4 साल में उनके कार्यकर्ताओं ने ग्राउंड स्तर पर जमकर मेहनत की है. उसका नतीजा 2024 के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. विधानसभा में अभय चौटाला ने दुष्यंत चौटाला पर जुबानी हमला किया था. इसपर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वो नॉन सीरियस लोगों के सवालों का जवाब नहीं देते, फेक्चुअल चीज पर अपना जवाब देते हैं. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से जब पूछा गया कि हरियाणा में उनके चाचा अभय चौटाला पैदल यात्रा निकाल रहे हैं.
इस पर आश्चर्य जाहिर करते हुए डिप्टी सीएम ने सिर्फ इतना ही कहा कि बलराज कुंडू की यात्रा तो सुनी थी. इनका पता नहीं. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में एक फरवरी से होने जा रहे जी 20 सम्मेलन पर कहा कि हरियाणा के लिए सौभाग्य की बात है कि हरियाणा में जी-20 देशों के डेलिगेट्स आएंगे. विजिलेंस पर मीटिंग होगी और अब हरियाणा को अनेकों मौके मिलेंगे. पंजाब में बीते दिन हुए खालिस्तानी समर्थकों के प्रदर्शन पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सधा हुआ जवाब देते हुए कहा कि ये पंजाब सरकार का विषय है. पंजाब सरकार लॉयन ऑर्डर सम्भाले.