पानीपत: पानीपत के सनौली थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात को दो सगी बहनों की शादी थी और दोनो बहनों की बारात अलग-अलग क्षेत्रों से आई हुई थी. बड़ी बहन की शादी तो देर रात को ही ठीक तरह से हो गई. छोटी बहन का दूल्हा शादी के मंडप में नशे की हालत में लड़खड़ाते हुए पहुंचा.दूल्हे ने फेरे लेने से पहले ही दुल्हन का हाथ पकड़ लिया.
दुल्हन के कहने पर भी दूल्हे ने दुल्हन का हाथ नहीं छोड़ा. परिजनों ने दूल्हे की हरकतों से नाराज होकर दूल्हे की पिटाई कर दी.लड़की ने नशेड़ी दूल्हे के साथ शादी करने से मना कर दिया.
ये भी पढ़िए: आवारा कुत्तों के लिए गुरुग्राम नगर निगम ने चलाया एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम, जानें कितना रहा प्रभावी
दूल्हे के परिजन कई गांव के लोगों की पंचायत लेकर दुल्हन के घर पहुंचे और शादी करने की बात कही लेकिन लडक़ी के परिजनों ने कहा कि जो लडक़ा शादी वाले दिन ही शराब पिये हुए था. वह सामान्य दिनों में कितनी शराब पीता होगा.इसलिये लडक़ी के परिजनों ने पंचायत के सामने ही शादी करने से मना कर दिया और बारात वापस समालखा लौट गई.