पानीपत: वीरवार को पानीपत पुलिस ने नशा तस्कर को गिरफ्तार (drug smuggler arrested in panipat) किया. पुलिस ने नशा तस्कर से 1 किलो 100 ग्राम चरस बरामद की. नशा तस्कर हिमाचल के कुल्लू का रहने वाला बताया जा रहा है. आरोपी हिमाचल से चरस बेचने पानीपत आया था. आरोपी से बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है.
इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान गिरिधर पुत्र नाथुराम के रूप में हुई है. जो हिमाचल प्रदेश के कुल्लू का निवासी है. आरोपी गिरिधर से पुलिस पूछछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी चरस को हिमाचल से 75 हजार रुपये में खरीद कर पानीपत आया था. यहां उसे चरस को आगे सप्लाई करना था. जिसकी सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी गिरिधर को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चरस बरामद की.
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर 6 दिन की रिमांड पर लिया. ताकि नशा तस्करी में संलिप्त अन्य आरापियों के ठिकानों का पता लगाया जा सके. इंस्पेक्टर अंकित के मुताबिक पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली कि हिमाचल निवासी नशा तस्कर चरस तस्करी के लिए पानीपत आया हुआ है. आरोपी टोल प्लाजा से पहले चाय की रेहड़ी के पास थैला लेकर खड़ा है. आरोपी के पास थैले में भारी मात्रा में चरस होने की संभावना है. पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर जाकर आरोपी को थैले सहित काबू कर किया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP