पानीपत: पानीपत जिले के समालखा खंड के गांव पट्टीकल्याणा में बने सेवा साधना एवं ग्रामीण विकास केंद्र में रविवार को हुए भारतीय जनता पार्टी के शक्ति केंद्र संगम में सोनीपत जिला के उपाध्यक्ष बलराम कौशिश की जेब से पैसे से भरा पर्स चोरी हो गया. पर्स में 20 हजार कैश समेत अन्य जरूरी कागजात थे. बड़ी बात यह है कि कार्यक्रम में सिर्फ BJP के ही चुनिंदा व चयनित करीब ढाई हजार लोग ही आंत्रित किये गये थे. कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल थे.
माइक से बार-बार घोषणा करने के बाद भी पर्स नहीं मिला. जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस को दी गई. बीजेपी नेता की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को दी शिकायत में बलराम कौशिक ने बताया कि वह गांव बडोता, तहसील गोहाना, जिला सोनीपत के रहने वाले हैं. वो समालखा के पट्टीकल्याणा स्थित सेवा साधना एवं ग्रामीण विकास केंद्र में आयोजित BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा के कार्यक्रम में आये थे. जहां सुबह का सेशन खत्म होने के बाद दोपहर को लंच करने के लिए सभी मीटिंग हॉल से नीचे की ओर आए. जब वो खाना खा रहे थे, तो इसी बीच किसी ने उनकी जेब से पर्स चुरा लिया. बलराम का कहना है कि उसने अपना आधा घंटा पहले पर्स चेक किया था. इसके बाद फिर से पर्स देखा तो वह गायब मिला.
बीजेपी नेता के मुताबिक पर्स में 20 हजार रुपए, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड मौजूद था. पर्स चोरी होने की सूचना स्टेज से माइक अनाउसमेंट द्वारा भी सभी को दी गई. जिसमें अपील की गई कि किसी को पर्स मिला हो तो वापस कर दे. वहीं, बलराम ने यह भी अपील की है कि पर्स और पैसे रखकर उसके दस्तावेज लौटा दिए जाए. बीजेपी के शक्ति केंद्र संगम कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के अलावा किसी और को जाने की परमिशन भी नहीं थी. इतनी सिक्योरिटी और कार्यकर्ताओं के बीच चोर ने कैसे दस्तक दे दी या फिर किसी बीजेपी नेता ने ही पर्स चुरा लिया, ये सबको हैरान कर रहा है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में बीजेपी का शक्ति केंद्र संगम कार्यक्रम, जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिया लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र