पानीपत: नागरिक अस्पताल में कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे एक डॉक्टर और एक महिला डिप्टी सीएमओ के कोरोना से संक्रमित होने की आशंका है. दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. फिलहाल दोनों को आइसोलेशन वार्ड भेजा गया है. जिस डॉक्टर का सैंपल लिया गया है, वो अस्पताल में तीन पॉजिटिव मरीजों के साथ ही कई संदिग्धों का इलाज कर रहे थे. मरीजों के सबसे नजदीकी में यही रहते थे. रोजाना करीब 18 घंटे की ड्यूटी कर रहे थे.
इसके अलावा एक महिला डिप्टी सीएमओ में भी लक्षण मिलने पर उनके सैंपल भेजे गए हैं. महिला डिप्टी सीएमओ 26 मार्च से पहले कोरोना वायरस की नोडल अधिकारी थी. इसके बाद कुछ कारणों के चलते उनसे ये चार्ज ले लिया गया. रविवार को दोनों डॉक्टरों सहित 10 सैंपल भेजे गए हैं. साथ में और तीन रिपीट सैंपल है. इनमें एक सैंपल मेदांता अस्पताल की स्टाफ नर्स और एक मॉडल टाउन निवासी का है. वहीं एक अन्य महिला का भी सैंपल रिपीट किया गया है.
ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों पर लॉकडाउन की मारः कुंडली में रोते हुए प्रवासियों ने कहा 'हमें भिजवा दो हमारे घर'
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 1150 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 31 लोगों की जान भी जा चुकी है. केंद्र सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है. हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.