पानीपत: पानीपत जिले के खुखराना गांव में खेतों में आज एक युवक का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. शव काफी दिनों पुराना है. खेत के मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. शव काफी पुराना होने के कारण शिनाख्त करने में पुलिस को परेशानी पेश आ रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक खुखराना गांव में किसान श्याम सुंदर के खेतों में आज गेहूं की कटाई की जा रही थी. गेहूं की कटाई करते वक्त जब मजदूर खेत के बीचो-बीच लगे आम के पेड़ के नजदीक पहुंचे तो वहां से बदबू आ रही थी. बॉडी से खून टपक रहा था. शव बिल्कुल सड़ चुका था. मजदूरों ने इसकी सूचना खेत मालिक को दी, जिसके बाद खेत मालिक ने फौरन खेत में पहुंचकर देखा और इस बारे में पुलिस को सूचित किया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने जन सेवा दल की टीम की मदद से शव को कब्जे में ले लिया. शव की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि शव के अंदर कीड़े पड़ चुके हैं. जिसके कारण उसकी पहचान भी नहीं की जा सकती.
पुलिस के मुताबिक शव लगभग 15 दिन पुराना है. पुलिस की टीम ने युवक के कपड़ों से मोबाइल फोन बरामद किया है. उस मोबाइल फोन के आधार पर पता लगाया जा रहा है कि यह युवक कौन है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ स्टेट ऑफिस के कर्मचारी ने की आत्महत्या, दफ्तर के कामकाज से था परेशान