ETV Bharat / state

पानीपत: 7 महीने पहले पति ने खाई थी साथ रहने की कसम, अब पत्नी को उतारा मौत के घाट - पानीपत में मिला दिल्ली की नैंसी का शव

पानीपत के पास झाड़ियों से दिल्ली की युवती का शव मिला है. नई दिल्ली के जनपुरी क्षेत्र की रहने वाली मृतका नैंसी की शादी 7 मार्च को ही हुई थी.

dead body of delhi girl found in panipat
पानीपत से मिला दिल्ली की युवती का शव
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 8:44 PM IST

पानीपत: एक और प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हुआ है. दिल्ली की रहने वाली नैंसी शर्मा का शव सड़ी गली हालत में पानीपत में रिफाइनरी के पास झाड़ियों से बरामद किया गया है. मृतका 11 नवंबर के बाद से लापता थी. मृतका की हत्या का आरोप पति साहिल, उसके मामा के लड़के और दोस्त पर लगा है.

पानीपत से मिला दिल्ली की युवती का शव
नई दिल्ली के जनकपुरी क्षेत्र की रहने वाली नैंसी ने साहिल नाम के लड़के से 7 मार्च को शादी की थी. परिजनों का आरोप है कि नैंसी ने परिवार के खिलाफ जाकर अपनी मर्जी से शादी की. बाद में साहिल और उसका परिवार नैंसी के साथ मारपीट करने लगा.

7 महीने पहले लव मैरिज और अब हत्या

जब नैंसी के साथ मारपीट की जाती तो घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया जाता. साहिल कई दिनों से नैंसी को ड्रग्स के लिए पैसे लाने के लिए परेशान कर रहा था. इसके चलते उसकी हत्या कर शव रिफाइनरी के पास फेंक दिया गया.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
मृतका नैंसी की दो सहेलियां है, जिनका नाम प्रियांजलि और सरानिया है. 12 नवंबर को प्रियांजलि ने नैंसी शर्मा को फोन किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ आया. इसके बाद 13 नवंबर को प्रियांजलि नैंसी के घर गई. घर में सिर्फ नैंसी के ससुर अश्वनी शर्मा मिले.

नैंसी के ससुर ने प्रियांजलि को कहा कि नैंसी और उसका पति घूमने फ्रांस गए हैं. वहीं जब 15 नवंबर को प्रियांजलि ने नैंसी की मां रोशनी शर्मा से फोन पर बात की तो उसने बताया कि वो घूमने के लिए हरिद्वार गए हैं.

इसके बाद प्रियांजलि और सरानिया ने नैंसी की मां को फोन कर बताया कि नैंसी काफी दिनों से घर पर नहीं है. उसके सास ससुर भी अलग अलग बातें बता रहे हैं. जिसके बाद शक होने पर नैंसी के घर वालों ने पुलिस में शिकायत की. शिकायत देने के बाद साहिल सामने आया और उसने पुलिस से कहा कि नैंसी ठीक है.

ये भी पढ़िए: झज्जर में चोरों ने पुलिस को किया चैलेंज, थाने से 50 मीटर दूर दुकान के तोड़े ताले

साहिल ने पुलिस को बताया कि उसने नैंसी को 11 नवंबर को नई दिल्ली में पश्चिमी विहार फ्लाईओवर के पास छोड़ दिया था. उनका आपस में झगड़ा हो गया था. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज की और 25 नवंबर को दोबारा पूछताछ के लिए साहिल को थाने बुलाया. सख्ती से पूछताछ करने पर साहिल ने अपना जुर्म कबूल लिया और नैंसी की हत्या कर शव को पानीपत में रिफाइनरी के पास झाड़ियों में फेंक देने की बात कही.

पानीपत: एक और प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हुआ है. दिल्ली की रहने वाली नैंसी शर्मा का शव सड़ी गली हालत में पानीपत में रिफाइनरी के पास झाड़ियों से बरामद किया गया है. मृतका 11 नवंबर के बाद से लापता थी. मृतका की हत्या का आरोप पति साहिल, उसके मामा के लड़के और दोस्त पर लगा है.

पानीपत से मिला दिल्ली की युवती का शव
नई दिल्ली के जनकपुरी क्षेत्र की रहने वाली नैंसी ने साहिल नाम के लड़के से 7 मार्च को शादी की थी. परिजनों का आरोप है कि नैंसी ने परिवार के खिलाफ जाकर अपनी मर्जी से शादी की. बाद में साहिल और उसका परिवार नैंसी के साथ मारपीट करने लगा.

7 महीने पहले लव मैरिज और अब हत्या

जब नैंसी के साथ मारपीट की जाती तो घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को बंद कर दिया जाता. साहिल कई दिनों से नैंसी को ड्रग्स के लिए पैसे लाने के लिए परेशान कर रहा था. इसके चलते उसकी हत्या कर शव रिफाइनरी के पास फेंक दिया गया.

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
मृतका नैंसी की दो सहेलियां है, जिनका नाम प्रियांजलि और सरानिया है. 12 नवंबर को प्रियांजलि ने नैंसी शर्मा को फोन किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ आया. इसके बाद 13 नवंबर को प्रियांजलि नैंसी के घर गई. घर में सिर्फ नैंसी के ससुर अश्वनी शर्मा मिले.

नैंसी के ससुर ने प्रियांजलि को कहा कि नैंसी और उसका पति घूमने फ्रांस गए हैं. वहीं जब 15 नवंबर को प्रियांजलि ने नैंसी की मां रोशनी शर्मा से फोन पर बात की तो उसने बताया कि वो घूमने के लिए हरिद्वार गए हैं.

इसके बाद प्रियांजलि और सरानिया ने नैंसी की मां को फोन कर बताया कि नैंसी काफी दिनों से घर पर नहीं है. उसके सास ससुर भी अलग अलग बातें बता रहे हैं. जिसके बाद शक होने पर नैंसी के घर वालों ने पुलिस में शिकायत की. शिकायत देने के बाद साहिल सामने आया और उसने पुलिस से कहा कि नैंसी ठीक है.

ये भी पढ़िए: झज्जर में चोरों ने पुलिस को किया चैलेंज, थाने से 50 मीटर दूर दुकान के तोड़े ताले

साहिल ने पुलिस को बताया कि उसने नैंसी को 11 नवंबर को नई दिल्ली में पश्चिमी विहार फ्लाईओवर के पास छोड़ दिया था. उनका आपस में झगड़ा हो गया था. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज की और 25 नवंबर को दोबारा पूछताछ के लिए साहिल को थाने बुलाया. सख्ती से पूछताछ करने पर साहिल ने अपना जुर्म कबूल लिया और नैंसी की हत्या कर शव को पानीपत में रिफाइनरी के पास झाड़ियों में फेंक देने की बात कही.

Intro:

एंकर - प्यार में विवाहिता को मिला धोखा ,लवमैरिज के बाद पति विवाहिता की हत्या ,17 दिन के बाद दिल्ली निवासी विवाहिता का शव रिफाइनरी के पास मिला ,लड़की के पिता ने लगाए उसके पति साहिल चोपड़ा पर हत्या के आरोप ,दिल्ली पुलिस ने साहिल की शिनाख्त पर शव को किया बरामद ,शव गली सड़ी हालत में पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सामन्य हस्पताल भिजवा जाँच शुरू की।

Body:
वीओ --पानीपत रिफाइनरी के पास मिला नवविवाहिता का गली सड़ी हालात में शव।मृतिका नेन्सी शर्मा दिल्ली की है रहने वाली। मृतिका नेन्सी शर्मा के पिता ने लगाए नेन्शी के पति पर हत्या के आरोप। 7मार्च को नेन्सी ने की थी दिल्ली के ही रहने वाले साहिल चपोड़ा से लवमैरिज । मृतिका नेन्सी के पिता का कहना हे की शादी के बाद से ही साहिल चोपड़ा करता था उनकी बेटी के साथ मारपीट। 11तारीख से लापता थी नेन्शी । नेन्सी के पिता संजय शर्मा की शिकायत पर जब दिल्ली पुलिस ने साहिल से की पूछताछ तो हुआ वारदात का खुलासा । साहिल चपोड़ा को दिल्ली पुलिस लेकर आई पानीपत ओर शव को किया बरामद । फिलहाल पानीपत पुलिस ने शव को कब्जे में ले जाच शुरू कर दी है।

Conclusion:बाइट--संजय शर्मा ,मृतिका का पिता
बाइट--सतीश वत्स ,डीएसपी मुख्यालय

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.