पानीपत: बुधवार को जिला सोनीपत के रहने वाले एक पुलिस कर्मी की पानीपत-दिल्ली नहर में शव मिला. बताया जा रहा है कि मृतक पुलिसकर्मी करनाल आईजी ऑफिस में कार्यालय सहायक के पद पर तैनात था. मृतक का नाम संजय दहिया बताया जा रहा है जो करीब 50 साल का था. पुलिसकर्मी संजय दहिया 23 अप्रैल को ड्यूटी करने के बाद से लापता था.
मृतक की पत्नी ने करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
मृतक संजय दहिया के परिजनों को आशंका है कि किसी ने उन्हें छिपा रखा था. पुलिसकर्मी की पत्नी ने सोनीपत के सिटी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. इस मामले में मृतक की पत्नी प्रेम लता ने बताया कि उनके पति संजय दहिया 23 अप्रैल की सुबह 10:30 बजे कार से अपने ड्यूटी पर गए थे.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में सुजुकी ने एक हफ्ते के लिए किया शटडाउन, कोरोना के चलते लिया फैसला
रात तक नहीं आने पर उन्होंने 9:30 बजे फोन किया, उस समय उनके पति ने कुछ देर में आने के लिए कहा था. 10:30 बजे उन्होंने दोबारा फोन किया तो फोन स्विच ऑफ मिला. इसके बाद उन्होंने ऑफिस और कई जगह फोन करके पति की जानकारी ली, लेकिन उनका पता नहीं लगा. इसके बाद पत्नी ने सोनीपत थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कंटेनमेंट जोन का किया औचक निरीक्षण
आईजी करनाल ने लगाई विशेष टीम
कार्यालय सहायक के लापता होने के बाद उनकी तलाश के लिए IG करनाल ने पुलिस की विशेष टीम लगाई है. कार्यालय सहायक के फोन ही आखिरी लोकेशन पानीपत में दिल्ली नहर के पास मिली थी. जिसके पुलिस ने नहर का पानी कम कराया. बुधवार को पुलिसकर्मी की कार बुडशाम गांव के पास मिली. जबकि पुलिसकर्मी का पता नहीं लगा. क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया है.