पानीपत: बढ़ते प्रदूषण की चिंता लेकर एक युवा भिवानी से पानीपत पहुंचा. लोगो जागरूक करने के मकसद से भिवानी का ये युवा साइकिल यात्रा से पानीपत पहुंचा. पानीपत पहुंचते ही शहर की सामाजिक संस्थाओ ने उनका स्वागत किया.
प्रदूषण की चिंता लेकर साइकिल से पानीपत पहुंचा युवा
पानीपत पहुंचे लोकेश का उदेश्य लोगो को बदलते वातावरण को लेकर उनकी जिम्मेवारी से अवगत करवाना है. अपनी साइकिल यात्रा के दौरान लोकेश ने पानीपत साइकिल क्लब पानीपत पवन अरोड़ा और उनके साथियों के साथ शहर में साइकिल यात्रा निकाली और लोगों को अपने मिशन के बारे में बताया.
कई संगठनों ने किया स्वागत
उसके बाद सामाजिक संगठनों को संबोधित किया. बाल अधिकार सुरक्षा समिति, ह्यूमन संस्था ने मेडल पहनाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. बाल अधिकार सुरक्षा समिति की सभी महिला और यूथ ग्रुप के साथ उन्होंने मीटिंग की व अपना संदेश भी दिया. हेलीपैड पर लोकेश ने पर्यावरण मुद्दे पर लोगों को संदेश दिया.
ये भी जाने- पंचकूलाः हादसे से बचने के लिए आवारा पशुओं को रिफ्लेक्टर टेप बांध रहा नगर निगम
जलवायु परिवर्तन को लेकर सौंपा ज्ञापन
इसके बाद साइकिल से लघुसचिवालय पहुंचकर सुधा झा एवं साथी के साथ जिला उपायुक्त को जलवायु परिवर्तन से संबंधित ज्ञापन सौंपा.