पानीपत: शहर पानीपत के संजय चौक के नजदीक लुटेरी कार आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है. लोगों का कहना है कि लूट के इरादे से कुछ बदमाश कार में सवार होकर जीटी रोड के नीचे बनी पार्किंग में आम लोगों को शिकार बनाते हैं.
कैसे देते हैं वारदात को अंजाम?
बताया जा रहा है कि ये बदमाश पार्किंग में अपनी कार में बैठे होते हैं. वहां खड़ी प्राइवेट बस की सवारियों पर निगरानी रखते हैं. जैसे ही कोई शख्स व्यक्ति अधिक महंगे गहने पहने नजर आता है तो कार सवार बदमाश उसे लूट कर फरार हो जाते हैं.
ये भी पढ़ें: समोसे पर नहीं दिया डिस्काउंट तो गैंगस्टर के भाई ने मांगी 50 लाख की रंगदारी
लूट नहीं पाए बदमाश तो कार से कुचल दिया
इसी तरह की एक लूट की वारदात भी सामने आई है. बताया जा रहा है कि शिन्दों नाम की महिला गहने पहने पार्किंग क्षेत्र में पहुंची तो लुटेरों ने उसे लूटना चाहा, लेकिन महिला ने उनका विरोध किया तो लुटेरे उस महिला को कार से कुचल दिया. बदमाशों ने भागते हुए एक और बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला और एक आदमी को भी चोट लगी है.
ये भी पढ़ें: चोर चौकीदार की गजब कहानी: बैंक से 4 करोड़ चोरी करके शादी की वेबसाइट पर ढूंढ रहा था लड़की, तब मिला पुलिस को सुराग
महिला की हुई मौत
घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया, जबकि अन्य दो घायलों का इलाज पानीपत के सामान्य अस्पताल में चल रहा है. हालांकि महिला के साथ आए रिश्तेदार ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. फिलहाल पुलिस की तरफ से मामले की जांच की जा रही है.