पानीपत: पानीपत की राजीव कॉलोनी में रहने वाले रॉकी की पहचान कब रॉकी मेंटल हो गई, इसका उसे भी अंदाजा नहीं लगा. पानीपत के कलंदर चौक बाजार में कॉस्मेटिक की दुकान चलाने वाला रॉकी अपने दोस्त की बहन के प्यार में ऐसा कैद हुआ, जो उसे क्राइम के रास्ते पर ले गया. इसके बाद उसने एक के बाद एक वारदात को अंजाम दिया. रॉकी पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर वारदात के बारे में जानकारी देता था और उसके अगले दिन उस वारदात को अंजाम दे देता था. वह अपने दोस्तों की जान का भी दुश्मन बन गया था. इसीलिए उसे सब रॉकी मेंटल कहने लगे थे.
कहा जाता है कि हर क्रिमिनल शख्स के पीछे कोई ना कोई कहानी जुड़ी होती है. वह किसी पुरानी दुश्मनी के चलते इस दलदल में चला जाता है, या फिर संगत का असर उसे अपराध की दुनिया में ले जाता है. लेकिन रॉकी अपनी प्रेमिका के कारण अपराधी बना था. दरअसल, एक बच्चे का पिता होने के बावजूद भी रॉकी को अपने दोस्त अरशद की बहन नरगिस से प्यार हो गया था. रॉकी 13 मई 2018 को नरगिस को लेकर फरार हो गया. यहीं से रॉकी का अपराधी बनने का सिलसिला भी शुरू हो गया.
व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर करता था वारदात: अरशद ने जब रॉकी से इस हरकत के बारे में फोन पर पूछा, तो दोनों में गाली गलौज और कहासुनी हो गई. इस बीच अरशद और रॉकी की एक अन्य दोस्त राजन के साथ तकरार हो गई. रॉकी ने राजन के साथ मिलकर जिम खोल रखी थी. रॉकी के दोस्त राजन का अरशद ने साथ दिया. जिससे रॉकी बौखला गया और अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर राजन के जिम में आग लगाने का स्टेटस लगा दिया. 2 जुलाई 2018 को रॉकी ने राजन के जिम में आग लगा दी और उसी दिन व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट कर दिया.
रॉकी के रॉकी मेंटल बनने की कहानी: कुछ दिनों बाद रॉकी ने व्हाट्सएप स्टेटस लगाया कि वह राजन को गोली मारेगा. अगले ही दिन रॉकी ने राजन को गोली मार दी, गनीमत रही कि राजन की जान बच गई. एक के बाद एक अपने ही दोस्तों की जान का दुश्मन बन गया. वह व्हाट्सएप स्टेटस लगाकर हमले करता चला गया. क्योंकि सभी दोस्त नरगिस से शादी करने के बाद उसके खिलाफ हो गए थे. इसलिए वह उनका दुश्मन बन गया. इसके बाद रॉकी का नाम रॉकी मेंटल रख दिया गया. क्योंकि वह जो अपने स्टेटस पर लगा था, वही करता था.
रॉकी के व्हाट्सएप स्टेटस का खौफ: रॉकी को जिस शख्स पर हमला करना होता था, वह उस शख्स की फोटो अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाकर, उस पर क्रॉस का निशान बना देता था. इसके बाद वह इस वारदात को अंजाम देता था. व्हाट्सएप स्टेटस पर उसकी चेतावनी का खौफ उसके दोस्तों में देखा जा सकता था. कहा जाता है कि उसके वारदात करने के इस तरीके ने पानीपत में डर का माहौल बना दिया था. रॉकी की इस हरकत के बाद पानीपत पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. पुलिस की कई टीमें रॉकी की तलाश में जुट गई.
प्रेमिका की भी कर दी हत्या: रॉकी सभी वारदात पानीपत में रहकर अंजाम दे रहा था. वह वारदात को अंजाम देने के बाद अचानक गायब हो जाता था. रॉकी की प्रेमिका नरगिस ने उससे शहर छोड़ने की बात कही थी. इस पर रॉकी बौखला गया और उसने अपनी प्रेमिका के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. बाद में नरगिस का शव सोनीपत के एक गांव के कुएं से बरामद हुआ था.
सरेंडर करने पर पुलिस अधिकारी को दी धमकी: रॉकी द्वारा रोजाना की जाने वाली वारदातों से पुलिस परेशान हो चुकी थी. पुलिस की टीमें रॉकी की तलाश में जुटी थी. पानीपत के तत्कालीन डीएसपी हेड क्वार्टर जगदीप दून ने रॉकी से व्हाट्सएप पर संपर्क साधा और उसे समझाने की कोशिश की. उन्होंने रॉकी को सरेंडर करने की बात कही. इस पर रॉकी ने डीएसपी की फोटो अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाकर धमकी दे डाली.
पुलिस मुठभेड़ में दबोचा गया रॉकी मेंटल: इस पर पुलिस भी सतर्क हो गई. रॉकी को पकड़ने के लिए 9 टीमों का गठन किया गया. 14 जुलाई को पुलिस की साइबर सेल को रॉकी की लोकेशन मिल गई. डहर टोल प्लाजा पर रॉकी को पुलिस ने घेर लिया था. इस पर रॉकी मेंटल ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसमें पुलिस का एक जवान दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया था. आखिरकार पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से रॉकी को काबू कर लिया. पुलिस के साथ हुई इस मुठभेड़ में रॉकी की टांग भी टूट गई. फिलहाल रॉकी पर हत्या, हत्या के प्रयास जैसे संगीन वारदातों के 6 मामले दर्ज हैं. सभी मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं. रॉकी पानीपत की जेल में बंद है.