ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर पानीपत स्वास्थ्य विभाग का आदेश, 4 दिन के लिए डॉक्टर समेत नर्सिंग स्टाफ की छुट्टी कैंसिल - पानीपत में कोरोना की तैयारी

कोरोना के नये वैरिएंट बीएफ 7 को देखते हुए हरियाणा सरकार भी अलर्ट मोड पर है. नये साल के मौके पर होने वाली पार्टियां और भीड़भीड़ इस बीच बड़ी चुनौती है. इसी को देखते हुए डॉक्टर समेत पानीपत में नर्सिंग स्टाफ की छुट्टी कैंसिल (Nursing staff leave canceled in Panipat) कर दी गई है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं.

Nursing staff leave canceled in Panipat
पानीपत में नर्सिंग स्टाफ की छुट्टी कैंसिल
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 6:13 PM IST

पानीपत: कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ 7 को लेकर पानीपत स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल 4 दिनों के लिए 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक डॉक्टरों और सभी स्टाफ नर्सों की छुट्टी (CL) स्थगित कर दी है. पानीपत सिविल सर्जन ने सामुदायिक केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश देते हुए आइसोलेशन वार्ड को एक्टिव करने को कहा है.

सिविल सर्जन ने सभी केंद्रों में कोविड से निपटने के लिए कैसी व्यवस्था है, इसकी रिपोर्ट भी मांगी है. पांच महीने के बाद सिविल अस्पताल के फ्लू वार्ड को फिर चालू कर दिया गया है. यहां डॉक्टर और स्टाफ नर्स की ड्यूटी भी लगाई गई है. गाइडलाइन के अनुसार ट्रेसिंग, टेस्टिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अस्पताल में आने वाले सभी वायरल के मरीजों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है. विदेशों से लौटने वाले पानीपत के सभी यात्रियों की ट्रेसिंग भी की जा रही है.

Nursing staff leave canceled in Panipat
पानीपत में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है.

सीएमओ जयंत अहूजा ने बताया की जो भी कोरोना का पॉजिटिव केस मिलता है, उसके जीनोम सीक्वेसिंग जांच के लिए सैंपल दिल्ली एम्स भेजा जाएगा. अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, कोविड लैब, आईसीयू समेत सभी कक्षों को ऐक्टिव किया गया है. जिले में कोरोना का आखिरी केस 17 सितंबर को आया था. 24 सितंबर को पानीपत जिला कोरोनामुक्त घोषित हो गया था. अब जिले में कोरोना का कोई केस नहीं है.

Nursing staff leave canceled in Panipat
पानीपत सिविल अस्पताल

चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कहर बरपा रखा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में कोरोना से हालात बद से बदतर हो रहे हैं. हालात ये हैं कि यहां के मरीजों को अस्पतालों में बेड तक नसीब नहीं हो रहे. सिर्फ चीन ही नहीं कई देशों में कोरोना के मामले अचानक से बढ़ने लगे हैं. कोरोना वायरस का नया वैरिएंट बीएफ7 तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में भारत पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. इसको लेकर सरकार और प्रसाशन अलर्ट हैं. केंद्र सरकार ने कहा है कि अगले 40 दिन बेहद अहम हैं. इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार भी अलर्ट मोड पर हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 17 जिले कोरोना फ्री, 100 फीसदी लोगों को पहली और 88 फीसदी को लग चुकी दूसरी डोज

पानीपत: कोरोना के नए वेरिएंट बीएफ 7 को लेकर पानीपत स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने फिलहाल 4 दिनों के लिए 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक डॉक्टरों और सभी स्टाफ नर्सों की छुट्टी (CL) स्थगित कर दी है. पानीपत सिविल सर्जन ने सामुदायिक केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को अलर्ट पर रहने का निर्देश देते हुए आइसोलेशन वार्ड को एक्टिव करने को कहा है.

सिविल सर्जन ने सभी केंद्रों में कोविड से निपटने के लिए कैसी व्यवस्था है, इसकी रिपोर्ट भी मांगी है. पांच महीने के बाद सिविल अस्पताल के फ्लू वार्ड को फिर चालू कर दिया गया है. यहां डॉक्टर और स्टाफ नर्स की ड्यूटी भी लगाई गई है. गाइडलाइन के अनुसार ट्रेसिंग, टेस्टिंग और वैक्सीनेशन बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा अस्पताल में आने वाले सभी वायरल के मरीजों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी गई है. विदेशों से लौटने वाले पानीपत के सभी यात्रियों की ट्रेसिंग भी की जा रही है.

Nursing staff leave canceled in Panipat
पानीपत में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है.

सीएमओ जयंत अहूजा ने बताया की जो भी कोरोना का पॉजिटिव केस मिलता है, उसके जीनोम सीक्वेसिंग जांच के लिए सैंपल दिल्ली एम्स भेजा जाएगा. अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, कोविड लैब, आईसीयू समेत सभी कक्षों को ऐक्टिव किया गया है. जिले में कोरोना का आखिरी केस 17 सितंबर को आया था. 24 सितंबर को पानीपत जिला कोरोनामुक्त घोषित हो गया था. अब जिले में कोरोना का कोई केस नहीं है.

Nursing staff leave canceled in Panipat
पानीपत सिविल अस्पताल

चीन में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कहर बरपा रखा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में कोरोना से हालात बद से बदतर हो रहे हैं. हालात ये हैं कि यहां के मरीजों को अस्पतालों में बेड तक नसीब नहीं हो रहे. सिर्फ चीन ही नहीं कई देशों में कोरोना के मामले अचानक से बढ़ने लगे हैं. कोरोना वायरस का नया वैरिएंट बीएफ7 तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में भारत पर भी कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. इसको लेकर सरकार और प्रसाशन अलर्ट हैं. केंद्र सरकार ने कहा है कि अगले 40 दिन बेहद अहम हैं. इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार भी अलर्ट मोड पर हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में 17 जिले कोरोना फ्री, 100 फीसदी लोगों को पहली और 88 फीसदी को लग चुकी दूसरी डोज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.