पानीपत: मोहाली गांव में साइड न देने पर एक व्यक्ति के साथ 10 से 12 लोगों ने मारपीट कर दोनों टांगे लाठी-डंडों से तोड़ डाली. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: चोरी के शक पर ग्रामीणों ने दो युवकों की कर दी जमकर धुनाई, वायरल हुआ वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार निम्बरी गांव का रहने वाला जयकरण अपनी बेटी को मोहाली गांव स्कूल से लेने के लिए जा रहा था और उसके पीछे एक कार आ रही थी. जिसमें दूसरे गांव की कुछ शराब के ठेकेदार सवार थे और साइड न मिलने पर कार सवार ठेकेदारों ने उससे मारपीट करना शुरू कर दिया और कुछ देर में अन्य बाइक सवार व्यक्ति भी वहां पहुंच गए और लाठी-डंडों के साथ उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया और उसकी दोनों टांगे तोड़ झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: टोहाना: फतेहपुरी गांव में बिजली कर्मचारियों से मारपीट मामले में आरोपी गिरफ्तार
कुछ समय बाद घायल जयकरण का भतीजा संदीप भी वहां से गुजर रहा था. उसने मोटरसाइकिल को वहां पड़ा देखा तो उसे अपने चाचा घायल पड़ा दिखाई दिया. ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल लेकर आए और यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने स्थिति को देखते हुए से पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया.