ETV Bharat / state

हरियाणा: मुंह से बिजली की तार काट रहा था ठेकेदार, करंट लगा और हो गई मौत - पानीपत बिजली तार करंट ठेकेदार मौत

पानीपत की एक फैक्ट्री में काम करने वाला श्रवण बिजली की तार को काट रहा था. इस दौरान नासमझी में उसने बिजली की तार को मुंह में डाल लिया. जिसके बाद उसे जोरदार करंट लग गया.

Contractor Death Current Panipat
मुंह से बिजली की तार काट रहा था ठेकेदार, करंट लगने से चली गई जान
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 3:15 PM IST

पानीपत: फैक्ट्री ठेकेदार को बिजली की तार मुंह से छीलना (Peel Electric Wire From Mouth) महंगा पड़ गया. करंट लगने की वजह से ठेकेदार (Contractor Death Current Panipat) की जान चली गई. जानकारी के मुताबाकि मृतक श्रवण कुमार 41 साल का था और वो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था. देर रात श्रवण फैक्ट्री में लगे एक सरिए को ग्रैंडर की मदद से काटना चाहता था.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इसी दौरान श्रवण ने नासमझी में एक बिजली की तार हाथ में ली और मुंह में डालकर उसे छीलने लगा. इस दौरान श्रवण को बिजली का जोरदार झटका लगा और श्रवण वहीं पर अचेत होकर गिर पड़ा. हादसे के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. मजदूरों ने श्रवण की जान बचाने के लिए फैक्ट्री की बिजली काटी. इसके बाद उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़िए: सिंघु बॉर्डर पर करंट लगने से 42 वर्षीय किसान की मौत

इस हादसे से ये तो स्पष्ट है कि जरा सी नासमझी से कोई बड़ा हादसा हो सकता है. औद्योगिक नगरी पानीपत में आए दिन मजदूरों के साथ इस तरह के हादसे होते रहते हैं, लेकिन उसके बाद भी कभी प्रशासन की तरफ से या फैक्ट्री संचालकों की तरफ से ऐसा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता जिससे मजदूरों की सुरक्षा हो सके.

ये भी पढ़िए: फतेहाबाद: सांप के डर से बिजली करंट की चपेट में आ गया मजदूर, मौके पर हुई मौत

पानीपत: फैक्ट्री ठेकेदार को बिजली की तार मुंह से छीलना (Peel Electric Wire From Mouth) महंगा पड़ गया. करंट लगने की वजह से ठेकेदार (Contractor Death Current Panipat) की जान चली गई. जानकारी के मुताबाकि मृतक श्रवण कुमार 41 साल का था और वो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था. देर रात श्रवण फैक्ट्री में लगे एक सरिए को ग्रैंडर की मदद से काटना चाहता था.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि इसी दौरान श्रवण ने नासमझी में एक बिजली की तार हाथ में ली और मुंह में डालकर उसे छीलने लगा. इस दौरान श्रवण को बिजली का जोरदार झटका लगा और श्रवण वहीं पर अचेत होकर गिर पड़ा. हादसे के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. मजदूरों ने श्रवण की जान बचाने के लिए फैक्ट्री की बिजली काटी. इसके बाद उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़िए: सिंघु बॉर्डर पर करंट लगने से 42 वर्षीय किसान की मौत

इस हादसे से ये तो स्पष्ट है कि जरा सी नासमझी से कोई बड़ा हादसा हो सकता है. औद्योगिक नगरी पानीपत में आए दिन मजदूरों के साथ इस तरह के हादसे होते रहते हैं, लेकिन उसके बाद भी कभी प्रशासन की तरफ से या फैक्ट्री संचालकों की तरफ से ऐसा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता जिससे मजदूरों की सुरक्षा हो सके.

ये भी पढ़िए: फतेहाबाद: सांप के डर से बिजली करंट की चपेट में आ गया मजदूर, मौके पर हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.