पानीपत: जिले में एक कंप्यूटर सेंटर के मालिक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया (murder in panipat) है. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्या के आरोपी को आस-पास के लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने जमकर उसकी धुनाई कर दी. बाद में लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया.
बताया जा रहा है कि पानीपत के परमहंस कुटिया के पास विनोद बराड़ा नाम का शख्स कंप्यूटर सेंटर चलाता था. बुधवार को उनके घर में घुसकर एक ट्रक ड्राइवर ने गोली मार दी. आनन-फानन में घायल को अस्पताल ले जाया गया. यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि कुछ ही दिन पहले मृतक विनोद भराड़ा की गाड़ी का आरोपी ट्रक ड्राइवर के ट्रक के साथ एक्सीडेंट हुआ था. कई दिनों से यह ट्रक ड्राइवर समझौते के लिए घूम रहा था. आज वह विनोद भराड़ा को डराने के लिए उसके घर पर पहुंचा था. घर पहुंचने के बाद उनकी आपस में कहासुनी हो गई तो ट्रक ड्राइवर ने देसी पिस्तौल निकालकर विनोद भराड़ा पर दो गोलियां दाग दी. इसके बाद वो मौके से भागने लगा तभी आस-पास की भीड़ ने आरोपी युवक को पकड़ लिया. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल आरोपी ट्रक ड्राइवर को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में लाया गया है. आरोपी ट्रक ड्राइवर पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पानीपत में 7 साल की बच्ची की हत्या का मामला: परिजन बोले- आरोपियों की गिरफ्तारी तक नहीं करेंगे अंतिम संस्कार
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP