पंचकूला: शुक्रवार को दूसरे नवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Haryana CM Manohar Lal) माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेकने पहुंचे. इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश को नवरात्रों की बधाई दी. उन्होंने कहा कि मां मनसा देवी शक्ति का रूप है और वह हम सब की रक्षा करती हैं. सीएम ने कहा कि मनसा देवी से जनता की सेवा करने की ताकत मिलती है, और जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा मिलती है.
माता मनसा देवी की पूजा कर सीएम मनोहर लाल दिल्ली के लिए रवाना हुए. सूत्रों क हवाले से खबर है कि दिल्ली में सीएम मनोहर लाल पार्टी के आला नेताओं से मुलाकात करेंगे. ये भी बताया जा रहा है कि इस दौरान उनसे कथित वायरल वीडियो के बारे में पूछताछ हो सकती है.
ये पढें- Viral Video: हरियाणा के सीएम खट्टर बोले, 'किसानों का इलाज करने के लिए उठा लो लट्ठ'
बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar lal khattar) ने किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खट्टर ने कथित विवादित बयान दिया है. सीएम के इस कथित बयान का वीडियो सोशल मीडिया (CM khattar video viral) पर खूब वायरल हो हुआ.
वीडियो में सीएम खट्टर कथित तौर पर कहते सुनाई दे रहे हैं कि उठालो लठ, उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो, देख लेंगे. दो चार महीने जेल में रह आओगे तो बड़े नेता बन जाओगे. इसके अलावा सीएम खट्टर ने कहा कि जमानत की परवाह मत करो.
ये भी पढ़ें- सीएम खट्टर के वायरल वीडियो पर बवाल, सुरजेवाला बोले- भाजपा के किसान विरोधी षड्यंत्र का हुआ भंडाफोड़