पानीपत: त्योहारी सीजन में मिलावट करने वाले और मुनाफाखोरों ने नकली मिठाइयां तैयार करना शुरू कर दिया है. ऐसे में मिलावटखोरों पर नकेल कसने के लिए सीएम फ्लाइंग भी एक्टिव हो गई है. जगह-जगह सीएम फ्लाइंग की ओर से रेड मारकर नकली मिठाइयां पकड़ी जा रही है.
इसी कड़ी में पानीपत के हरिनगर स्थित एक गोदाम में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. मौके पर भारी संख्या में मिठाइयां बरामद की गई. मिठाइयां ना सिर्फ गंदगी में तैयार की जा रही थी बल्कि उनमें मरी हुई मक्खियां भी पड़ी हुई थी. टीम ने मिठाइयों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं.
ये भी पढ़िए: फेस्टिव सीजन में CM फ्लाइंग हुई एक्टिव, हिसार में अवैध इमली फैक्ट्री पर छापेमारी
बता दें कि ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. गोदाम से कई तरह की मिठाइयां मिली जो नकली माल से तैयार की जा रही थी. पानीपत में उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के लोग मुनाफाखोरी के चलते त्योहार के सीजन में मिठाइयों का कारोबार करते हैं. जिले की छोटी दुकानों पर तैयार मिठाइयों की सप्लाई करते हैं. दीपावली पर जिले में मिठाइयों की करीब 500 दुकानें लगती हैं. फैक्ट्री मालिक इन्हें माल बेचकर घरों को लौट जाते हैं. इस दौरान विभाग भी अस्थाई दुकानों से सैंपल नहीं ले पाता.