पानीपत: जिला पानीपत के सिविल अस्पताल (Panipat Civil Hospital) में आए दिन अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट की खबरें सामने आने लगी है. बुधवार को भी एक ऐसा ही मामला आया. बताया जा रहा है कि कुछ शरारती तत्वों ने अस्पताल के सफाई कर्मी के साथ जमकर मारपीट की. वहीं इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम जब अस्पताल सफाई कर्मी ने मरीज के तीमारदारों को गंदगी फैलाने से रोका. जिसके बाद तीमारदारों ने सफाईकर्मी के मारपीट शुरू कर दी. मौके पर मौजूद अन्य सफाई कर्मियों ने बीच में आकर सफाई कर्मी को बचाया. वही हंगामा देख शरारती युवक मौके से फरार हो गए, जिसके बाद इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है.
पीड़ित के मुताबिक आरोपियों ने उसे बेरहमी से मारा है. उस आंतरिक रूप से गंभीर चोटें आई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस आरपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
ये पढ़ें- पति ने सुहाग रात की बनाई वीडियो, अब पत्नी ने करवाया मुकदमा दर्ज