ETV Bharat / state

CLAT Result 2022: पानीपत की खुशी ने हासिल की देश में 9वीं रैंक, पूरे हरियाणा में नंबर वन - panipat latest news

पानीपत की छात्रा खुशी ने देशभर में पानीपत जिले का नाम रोशन किया है. खुशी ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (Panipat CLAT topper khushi) में पूरे देश में 9वीं रैंक हासिल की है. वहीं हरियाणा में वो पहले नंबर पर हैं. खुशी की इस सफलता से उनका पूरा परिवार खुश है.

Panipat CLAT topper khushi
Panipat CLAT topper khushi
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 10:54 PM IST

पानीपत: देश भर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और अन्‍य विधि संस्‍थानों में दाखिले के लिए कॉमन ला एडमिशन टेस्‍ट यानि CLAT (common law admission test) का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में पानीपत की बेटी खुशी ने देभभर में नौवीं रैंक हासिल की है जबकि पूरे हरियाणा में वो पहले स्थान पर है. CLAT की परीक्षा 19 जून को हुई थी. इस परीक्षा के 120 मिनट के पेपर में 150 सवाल पूछे गए थे. परीक्षा परिणाम CLAT की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

गोशाला मंडी की खुशी अग्रवाल ने क्लैट (कॉमन ला एडमिशन टेस्ट) में देशभर में नौंवा रैंक हासिल करके पानीपत जिले का नाम रोशन किया है। खुशी के पिता योगेश कुमार इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के व्यवसायी हैं. वहीं मां निशा गृहणी है. बड़े भाई राघव बीबीएम कर रहे हैं. उनकी रिश्तेदारी में ज्यादातर लड़के व लड़कियां कॉमर्स विषय की पढ़ाई कर रहे हैं.

खुशी ने बताया कि उनके पड़ोस में सेवानिवृत सेशन जज हैं. उनका खूब रुतबा है. उन्हीं से प्रेरित होकर उसने कानून की पढ़ाई का लक्ष्य बनाया. पिता ने उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और परीक्षा में कम अंक आने पर भी कभी नहीं टोका. उन्होंने सैंट मैरी स्कूल से 98.2 प्रतिशत अंक से दसवीं की परीक्षा की पास की थी. 12वीं की परीक्षा एसडीवीएम स्कूल से दी.

खुशी ने बताया कि वह हर रोज सात घंटे पढ़ाई करती थी. शिक्षक जो भी काम देते थे उसे वो पूरा करती थी. ज्यादा देर पढ़ने के बाद बोर होती थी तो अंग्रेजी गाने सुनती थी. मां निशा उनके खाने पीने का पूरा खयाल रखती थी. उन्होंने पढ़ाई करते समय कभी रैंक के बारे में नहीं सोचा. ये जानकारी जरूर थी कि टॉप रैंक हासिल करने पर अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा.

पानीपत: देश भर के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और अन्‍य विधि संस्‍थानों में दाखिले के लिए कॉमन ला एडमिशन टेस्‍ट यानि CLAT (common law admission test) का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में पानीपत की बेटी खुशी ने देभभर में नौवीं रैंक हासिल की है जबकि पूरे हरियाणा में वो पहले स्थान पर है. CLAT की परीक्षा 19 जून को हुई थी. इस परीक्षा के 120 मिनट के पेपर में 150 सवाल पूछे गए थे. परीक्षा परिणाम CLAT की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

गोशाला मंडी की खुशी अग्रवाल ने क्लैट (कॉमन ला एडमिशन टेस्ट) में देशभर में नौंवा रैंक हासिल करके पानीपत जिले का नाम रोशन किया है। खुशी के पिता योगेश कुमार इलेक्ट्रॉनिक्स सामान के व्यवसायी हैं. वहीं मां निशा गृहणी है. बड़े भाई राघव बीबीएम कर रहे हैं. उनकी रिश्तेदारी में ज्यादातर लड़के व लड़कियां कॉमर्स विषय की पढ़ाई कर रहे हैं.

खुशी ने बताया कि उनके पड़ोस में सेवानिवृत सेशन जज हैं. उनका खूब रुतबा है. उन्हीं से प्रेरित होकर उसने कानून की पढ़ाई का लक्ष्य बनाया. पिता ने उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और परीक्षा में कम अंक आने पर भी कभी नहीं टोका. उन्होंने सैंट मैरी स्कूल से 98.2 प्रतिशत अंक से दसवीं की परीक्षा की पास की थी. 12वीं की परीक्षा एसडीवीएम स्कूल से दी.

खुशी ने बताया कि वह हर रोज सात घंटे पढ़ाई करती थी. शिक्षक जो भी काम देते थे उसे वो पूरा करती थी. ज्यादा देर पढ़ने के बाद बोर होती थी तो अंग्रेजी गाने सुनती थी. मां निशा उनके खाने पीने का पूरा खयाल रखती थी. उन्होंने पढ़ाई करते समय कभी रैंक के बारे में नहीं सोचा. ये जानकारी जरूर थी कि टॉप रैंक हासिल करने पर अच्छे कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.