पानीपत: पंजाब की तरह हरियाणा के युवाओं में विदेश में जाकर पैसे कमाने की होड़ लगी हुई हैं. विदेश जाने की चाहत में कई युवाओं ने घरों की जमीनों को बेचकर अपनी जान जोखिम में डाल चुके हैं. पानीपत जिले के कई युवा अपने वतन वापस पहुंचे और कसम खाई की अब कभी दोबारा विदेश नहीं जाएंगे.
विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी
पानीपत जिले से कई युवा हैं जो विदेश जाकर पैसा कमाना चाहते थे, लेकिन लाखों की ठगी का शिकार हुए. इनमें कई युवा अमेरिका की जेलों में बंद हैं. उनके परिजन इसी आस में है कि कभी तो उनके घर का चिराग वापस आएगा. किसी तरह अपनी जान बचाकर स्वदेश आए कुछ लड़कों ने जब आपबीती सुनाई तो यकीन नहीं हुआ कि नौकरी के नाम पर कितना टॉर्चर किया जाता है.
इसराना गांव के रोहित हुए ठगी का शिकार
पानीपत के इसराना गांव के रोहित ने जर्मनी जाने का सपना संयोजा और उसका संपर्क हुआ चिड़ाना गांव के निवासी रोहन से, रोहन ने अपने भाई अमित से फोन पर बात करवाई, जो विदेश में रहता है. रोहित ने बताया कि अमित ने शामडी गांव का निवासी सतीश जो पिछले 6 महीनो से विदेश में रह रहा था, उससे मेरी बात करवाई.
नौकरी का लालच देकर लाखों रुपये ठगे
रोहित ने बताया कि अमित ने मुझे विश्वास दिलाया था कि यहां अच्छा काम मिलेगा. अच्छी नौकरी मिलेगी और अच्छा पैसा कमा सकते हो. तब उन्होंने विदेश में रह रहे असंध निवासी नीरज शर्मा से बात करवाई. दोनों के बीच विदेश में आने के नाम पर 12 लाख 70 हजार में डील हुई. नीरज ने जो खता नंबर दिया था रोहित ने उसमें 1 लाख 20 हजार रुपये डलवाए. बाकि 10 लाख की पेमेंट उसके घर नकद दी थी.
नीरज नाम के व्यक्ति पर ठगी का आरोप
पेमेंट देने के बाद नीरज शर्मा ने कहा था कि टूरिस्ट वीजा लगेगा. सबसे पहले आप आर्मीनिया पहुंचेंगे. वहां से रशिया वाया फ़िलेंड से होते जर्मनी पहुंचेंगे. 14 सितंबर को व्हाट्सएप पर टिकट वीजा आता है और 22 सितंबर को रोहित जयपुर एयरपोर्ट से आर्मीनिया के लिए रवाना हुआ. आर्मीनिया पहुंचने पर रोहित को मनजीत नाम का लड़का मिला. उसने रोहित को मुकजे सिवान में रखा. सिवान पहुंचते ही रोहित बीमार हो गया.
आरोपी नीरज पर जान से मारने का आरोप
रोहित ने बताया कि सिवान में 6 अक्टूबर तक वो नवराज लड़के के साथ रखा. नीरज ने रोहित से कहा कि 19 अक्टूबर को रशिया का वीजा लग जाएगा. रोहित के मुताबिक 25 को नीरज ने उससे पासपोर्ट मांगा और कहा कि वो उसका जर्मनी का वीजा लगवाएगा. पासपोर्ट लेने के बाद नीरज ने रोहित से एक बार फिर 2 लाख रुपये की मांग की और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो आप को जान से मार दिया जाएगा.
रोहित ने परिजनों को सुनाई आपबीती
रोहित ने आपबीती बताते हुए कहा कि कई दिनों से मैंने रोटी नहीं खाई थी. तब भारतीय मूल के एक लड़का और लड़की मिले जिन्होंने मेरी मदद की और मुझे खाना खिलाया. 5 अक्टूबर को रोहित का मेडिकल होना था, लेकिन जिस बिल्डिंग में वो रोहित को ले गए. उस बिल्डिंग में अस्पताल नहीं था. वहां श्रीलंका के दो लड़के फंसे हुए थे. उन्होंने बताया कि यहां पर मेडिकल टेस्ट के बहाने किडनी निकाली जाती है.
विदेश में भारतीयों ने की रोहित की मदद
जिसके बाद रोहित वहां से भाग निकला और पिता को फोन पर सारी बात बताई. जिसके बाद रोहित के पिता ने ऑनलाइन टिकट बुक की. जैसे-तैसे जान बचाकर रोहित वहां से भारत आने में कामयाब रहा. रोहित का कहना है कि भारत में पहुंचने के बाद भी नीरज उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है.
सतीश नाम का युवक भी हुआ ठगी का शिकार
रोहित के पिता ने बताया कि उसने जमीन जायदाद गिरवी रख कर बेटे को विदेश भेजा, लेकिन नीरज शर्मा से बटे को बचाने के लिए उन्होंने 70 हजार की भैंस भी बेची दी. मोक्सो से अपने वतन लौटे सतीश ने बताया कि सीधा मॉस्को से आ रहा हूं. सतीश ने रोहित की तरह ही सारा वृतांत बताया. सतीश और रोहित की घटना मिलती जुलती है. सतीश ने बताया कि नीरज वहां पहुंचने के बाद एटीएम छीन लेता था और हमारे अकाउंट से ही दूसरे लोगों से पैसे मंगाता था.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में पेशन फर्जीवाड़ा! 60 साल से कम उम्र के लोगों की बनी पेंशन, जांच शुरू
सतीश के पिता ने कहा कि मेरी थोड़ी सी जमीन थी, वो भी बिक चुकी है. बेटे को विदेश में जाने के नाम से मेरे से भी 17 से 18 लाख रुपये ठग लिए हैं. बाप और बेटे ने प्रशासन से मांग की है कि इस पर कार्रवाई की जाए और हमारा पैसा वापस दिलाया जाए.