ETV Bharat / state

विदेश में नौकरी के नाम पर बेच दी जमीन-जायदाद, अब हुए ठगी का शिकार - पानीपत इसराना रोहित नौकरी ठगी

ज्यादातर युवा विदेश जाकर पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन वहां जाकर युवा लाखों की ठगी का शिकार हुए हैं. इनमें कई युवा अमेरिका की जेलों में बंद हैं. उनके परिजन इसी आस में हैं कि कभी तो उनके घर का चिराग वापस आएगा.

cheated Youth of Panipat in the name of job abroad
cheated Youth of Panipat in the name of job abroad
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 11:35 PM IST

पानीपत: पंजाब की तरह हरियाणा के युवाओं में विदेश में जाकर पैसे कमाने की होड़ लगी हुई हैं. विदेश जाने की चाहत में कई युवाओं ने घरों की जमीनों को बेचकर अपनी जान जोखिम में डाल चुके हैं. पानीपत जिले के कई युवा अपने वतन वापस पहुंचे और कसम खाई की अब कभी दोबारा विदेश नहीं जाएंगे.

विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी
पानीपत जिले से कई युवा हैं जो विदेश जाकर पैसा कमाना चाहते थे, लेकिन लाखों की ठगी का शिकार हुए. इनमें कई युवा अमेरिका की जेलों में बंद हैं. उनके परिजन इसी आस में है कि कभी तो उनके घर का चिराग वापस आएगा. किसी तरह अपनी जान बचाकर स्वदेश आए कुछ लड़कों ने जब आपबीती सुनाई तो यकीन नहीं हुआ कि नौकरी के नाम पर कितना टॉर्चर किया जाता है.

विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हुए युवा

इसराना गांव के रोहित हुए ठगी का शिकार
पानीपत के इसराना गांव के रोहित ने जर्मनी जाने का सपना संयोजा और उसका संपर्क हुआ चिड़ाना गांव के निवासी रोहन से, रोहन ने अपने भाई अमित से फोन पर बात करवाई, जो विदेश में रहता है. रोहित ने बताया कि अमित ने शामडी गांव का निवासी सतीश जो पिछले 6 महीनो से विदेश में रह रहा था, उससे मेरी बात करवाई.

नौकरी का लालच देकर लाखों रुपये ठगे
रोहित ने बताया कि अमित ने मुझे विश्वास दिलाया था कि यहां अच्छा काम मिलेगा. अच्छी नौकरी मिलेगी और अच्छा पैसा कमा सकते हो. तब उन्होंने विदेश में रह रहे असंध निवासी नीरज शर्मा से बात करवाई. दोनों के बीच विदेश में आने के नाम पर 12 लाख 70 हजार में डील हुई. नीरज ने जो खता नंबर दिया था रोहित ने उसमें 1 लाख 20 हजार रुपये डलवाए. बाकि 10 लाख की पेमेंट उसके घर नकद दी थी.

नीरज नाम के व्यक्ति पर ठगी का आरोप
पेमेंट देने के बाद नीरज शर्मा ने कहा था कि टूरिस्ट वीजा लगेगा. सबसे पहले आप आर्मीनिया पहुंचेंगे. वहां से रशिया वाया फ़िलेंड से होते जर्मनी पहुंचेंगे. 14 सितंबर को व्हाट्सएप पर टिकट वीजा आता है और 22 सितंबर को रोहित जयपुर एयरपोर्ट से आर्मीनिया के लिए रवाना हुआ. आर्मीनिया पहुंचने पर रोहित को मनजीत नाम का लड़का मिला. उसने रोहित को मुकजे सिवान में रखा. सिवान पहुंचते ही रोहित बीमार हो गया.

आरोपी नीरज पर जान से मारने का आरोप
रोहित ने बताया कि सिवान में 6 अक्टूबर तक वो नवराज लड़के के साथ रखा. नीरज ने रोहित से कहा कि 19 अक्टूबर को रशिया का वीजा लग जाएगा. रोहित के मुताबिक 25 को नीरज ने उससे पासपोर्ट मांगा और कहा कि वो उसका जर्मनी का वीजा लगवाएगा. पासपोर्ट लेने के बाद नीरज ने रोहित से एक बार फिर 2 लाख रुपये की मांग की और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो आप को जान से मार दिया जाएगा.

रोहित ने परिजनों को सुनाई आपबीती
रोहित ने आपबीती बताते हुए कहा कि कई दिनों से मैंने रोटी नहीं खाई थी. तब भारतीय मूल के एक लड़का और लड़की मिले जिन्होंने मेरी मदद की और मुझे खाना खिलाया. 5 अक्टूबर को रोहित का मेडिकल होना था, लेकिन जिस बिल्डिंग में वो रोहित को ले गए. उस बिल्डिंग में अस्पताल नहीं था. वहां श्रीलंका के दो लड़के फंसे हुए थे. उन्होंने बताया कि यहां पर मेडिकल टेस्ट के बहाने किडनी निकाली जाती है.

विदेश में भारतीयों ने की रोहित की मदद
जिसके बाद रोहित वहां से भाग निकला और पिता को फोन पर सारी बात बताई. जिसके बाद रोहित के पिता ने ऑनलाइन टिकट बुक की. जैसे-तैसे जान बचाकर रोहित वहां से भारत आने में कामयाब रहा. रोहित का कहना है कि भारत में पहुंचने के बाद भी नीरज उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है.

सतीश नाम का युवक भी हुआ ठगी का शिकार
रोहित के पिता ने बताया कि उसने जमीन जायदाद गिरवी रख कर बेटे को विदेश भेजा, लेकिन नीरज शर्मा से बटे को बचाने के लिए उन्होंने 70 हजार की भैंस भी बेची दी. मोक्सो से अपने वतन लौटे सतीश ने बताया कि सीधा मॉस्को से आ रहा हूं. सतीश ने रोहित की तरह ही सारा वृतांत बताया. सतीश और रोहित की घटना मिलती जुलती है. सतीश ने बताया कि नीरज वहां पहुंचने के बाद एटीएम छीन लेता था और हमारे अकाउंट से ही दूसरे लोगों से पैसे मंगाता था.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में पेशन फर्जीवाड़ा! 60 साल से कम उम्र के लोगों की बनी पेंशन, जांच शुरू

सतीश के पिता ने कहा कि मेरी थोड़ी सी जमीन थी, वो भी बिक चुकी है. बेटे को विदेश में जाने के नाम से मेरे से भी 17 से 18 लाख रुपये ठग लिए हैं. बाप और बेटे ने प्रशासन से मांग की है कि इस पर कार्रवाई की जाए और हमारा पैसा वापस दिलाया जाए.

पानीपत: पंजाब की तरह हरियाणा के युवाओं में विदेश में जाकर पैसे कमाने की होड़ लगी हुई हैं. विदेश जाने की चाहत में कई युवाओं ने घरों की जमीनों को बेचकर अपनी जान जोखिम में डाल चुके हैं. पानीपत जिले के कई युवा अपने वतन वापस पहुंचे और कसम खाई की अब कभी दोबारा विदेश नहीं जाएंगे.

विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी
पानीपत जिले से कई युवा हैं जो विदेश जाकर पैसा कमाना चाहते थे, लेकिन लाखों की ठगी का शिकार हुए. इनमें कई युवा अमेरिका की जेलों में बंद हैं. उनके परिजन इसी आस में है कि कभी तो उनके घर का चिराग वापस आएगा. किसी तरह अपनी जान बचाकर स्वदेश आए कुछ लड़कों ने जब आपबीती सुनाई तो यकीन नहीं हुआ कि नौकरी के नाम पर कितना टॉर्चर किया जाता है.

विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हुए युवा

इसराना गांव के रोहित हुए ठगी का शिकार
पानीपत के इसराना गांव के रोहित ने जर्मनी जाने का सपना संयोजा और उसका संपर्क हुआ चिड़ाना गांव के निवासी रोहन से, रोहन ने अपने भाई अमित से फोन पर बात करवाई, जो विदेश में रहता है. रोहित ने बताया कि अमित ने शामडी गांव का निवासी सतीश जो पिछले 6 महीनो से विदेश में रह रहा था, उससे मेरी बात करवाई.

नौकरी का लालच देकर लाखों रुपये ठगे
रोहित ने बताया कि अमित ने मुझे विश्वास दिलाया था कि यहां अच्छा काम मिलेगा. अच्छी नौकरी मिलेगी और अच्छा पैसा कमा सकते हो. तब उन्होंने विदेश में रह रहे असंध निवासी नीरज शर्मा से बात करवाई. दोनों के बीच विदेश में आने के नाम पर 12 लाख 70 हजार में डील हुई. नीरज ने जो खता नंबर दिया था रोहित ने उसमें 1 लाख 20 हजार रुपये डलवाए. बाकि 10 लाख की पेमेंट उसके घर नकद दी थी.

नीरज नाम के व्यक्ति पर ठगी का आरोप
पेमेंट देने के बाद नीरज शर्मा ने कहा था कि टूरिस्ट वीजा लगेगा. सबसे पहले आप आर्मीनिया पहुंचेंगे. वहां से रशिया वाया फ़िलेंड से होते जर्मनी पहुंचेंगे. 14 सितंबर को व्हाट्सएप पर टिकट वीजा आता है और 22 सितंबर को रोहित जयपुर एयरपोर्ट से आर्मीनिया के लिए रवाना हुआ. आर्मीनिया पहुंचने पर रोहित को मनजीत नाम का लड़का मिला. उसने रोहित को मुकजे सिवान में रखा. सिवान पहुंचते ही रोहित बीमार हो गया.

आरोपी नीरज पर जान से मारने का आरोप
रोहित ने बताया कि सिवान में 6 अक्टूबर तक वो नवराज लड़के के साथ रखा. नीरज ने रोहित से कहा कि 19 अक्टूबर को रशिया का वीजा लग जाएगा. रोहित के मुताबिक 25 को नीरज ने उससे पासपोर्ट मांगा और कहा कि वो उसका जर्मनी का वीजा लगवाएगा. पासपोर्ट लेने के बाद नीरज ने रोहित से एक बार फिर 2 लाख रुपये की मांग की और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो आप को जान से मार दिया जाएगा.

रोहित ने परिजनों को सुनाई आपबीती
रोहित ने आपबीती बताते हुए कहा कि कई दिनों से मैंने रोटी नहीं खाई थी. तब भारतीय मूल के एक लड़का और लड़की मिले जिन्होंने मेरी मदद की और मुझे खाना खिलाया. 5 अक्टूबर को रोहित का मेडिकल होना था, लेकिन जिस बिल्डिंग में वो रोहित को ले गए. उस बिल्डिंग में अस्पताल नहीं था. वहां श्रीलंका के दो लड़के फंसे हुए थे. उन्होंने बताया कि यहां पर मेडिकल टेस्ट के बहाने किडनी निकाली जाती है.

विदेश में भारतीयों ने की रोहित की मदद
जिसके बाद रोहित वहां से भाग निकला और पिता को फोन पर सारी बात बताई. जिसके बाद रोहित के पिता ने ऑनलाइन टिकट बुक की. जैसे-तैसे जान बचाकर रोहित वहां से भारत आने में कामयाब रहा. रोहित का कहना है कि भारत में पहुंचने के बाद भी नीरज उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है.

सतीश नाम का युवक भी हुआ ठगी का शिकार
रोहित के पिता ने बताया कि उसने जमीन जायदाद गिरवी रख कर बेटे को विदेश भेजा, लेकिन नीरज शर्मा से बटे को बचाने के लिए उन्होंने 70 हजार की भैंस भी बेची दी. मोक्सो से अपने वतन लौटे सतीश ने बताया कि सीधा मॉस्को से आ रहा हूं. सतीश ने रोहित की तरह ही सारा वृतांत बताया. सतीश और रोहित की घटना मिलती जुलती है. सतीश ने बताया कि नीरज वहां पहुंचने के बाद एटीएम छीन लेता था और हमारे अकाउंट से ही दूसरे लोगों से पैसे मंगाता था.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में पेशन फर्जीवाड़ा! 60 साल से कम उम्र के लोगों की बनी पेंशन, जांच शुरू

सतीश के पिता ने कहा कि मेरी थोड़ी सी जमीन थी, वो भी बिक चुकी है. बेटे को विदेश में जाने के नाम से मेरे से भी 17 से 18 लाख रुपये ठग लिए हैं. बाप और बेटे ने प्रशासन से मांग की है कि इस पर कार्रवाई की जाए और हमारा पैसा वापस दिलाया जाए.

Intro:
एंकर - पंजाब की तरह हरियाणा हरियाणा के युवाओं में विदेश में जाकर पैसे कमाने की होड़ लगी हुई हैं। विदेश की चकाचौंध और जाकर पैसे कमाने इसी होड़ और बड़े सपनों ने कई युवाओं के घरों की जमीनों को बेच दिया है और अपनी जान जोखिम में डाल चुके हैं। पिछले दिनों भारत में अमेरिका से 160 युवा इम्पोर्ट हुए जो पंजाब और हरियाणा के बताए जाते हैं। पानीपत जिले के कई युवा अपने वतन वापिस पहुंचे और कसम खाई की अब कभी दुबारा विदेश नहीं जायेगे। लेकिन वतन वापिस पहुंचने तक घर की जमीन ,जायदाद गिरवी व् बिक चुकी थी। अब पीछा केवल रह गया आँखों में आंसू और एक आशा की मिलेगा इंसाफ।
पानीपत जिले से कई युवा हैं जो की विदेश जाकर पैसा कमाना चाहते थे लेकिन लाखो की ठगी का शिकार हुए। इनमे से तो अभी भी कई युवा अमरीका की जेल में बंद हैं। उनके परिजन इसी आस में कभी तो उनके चिराग घर वापिस आएंगे। जब इन लड़को ने अपनी आपबीती सुनाई तो रोंगटे खड़े हो गए। इन लड़को की अगर किसी ने सहयता की तो विदेश में रहने वाले भारीतय मूल के लोगो ने जिनकी मदद से दोनों अपने वतन लोटे। अपन वतन वापिस आने के बाद भी उन्हें मिल रही हैं जान से मारने की धमकिया। इन दोनों के मुताबिक असंध का रहने वाला नीरज शर्मा विदेश में बैठकर की भारत से लड़के एक्सपोर्ट करता हैं।

Body:वीओ - इसराना व् शामडी गांव के रोहित व् सतीश ने सुनाई अपनी दास्तान :-
रोहित ने जर्मनी जाने का सपना संयोजा और उसका संपर्क हुआ चिड़ाना गांव के निवासी रोहन से रोहन ने अपने भाई अमित से फ़ोन पर बता करवाई जोकि की विदेश में रहता हैं। रोहित ने बताया कि अमित ने शामडी गांव का निवासी सतीश जो पिछले 6 महीनो से विदेश में रह रहा था मेरी सतीश से बात करवाई। रोहिता ने बताया की अमित ने मुझे विश्वास दिलाया था की यहां अच्छा काम मिलेगा अच्छी नौकरी मिलेगी और अच्छा पैसा कमा सकते हो। तब उन्होंने विदेश में रह रहे असंध निवासी नीरज शर्मा से बात करवाई। तब उसने विदेश में आने के नाम की 12 लाख 70 हजार में डील हुई। तब होने उसके जो उसने खता नंबर दिया था उसमे 1 लाख 20 हजार रूपये डलवाये। बाकि10 लाख की पेमेंट उसके घर नकद दी थी।
पेमेंट देने के बाद नीरज शर्मा ने कहा था की कि टूरिस्ट वीजा लगेगा सबसे पहले आप आर्मीनिया पहुंचेंगे वहां से रशिया से फ़िलेंड से होते जर्मनी पहुंचेंगे । 14 सिपतंबर को व्हाट्सएप पर टिकट वीजा आता है और 22 सितंबर को जयपुर एयरपोर्ट से आर्मीनिया के लिए रवाना हुआ। आर्मीनिया पहुंचने पर मनजीत लड़का मिला उसने मुकजे सिवान में रखा। सिवान पहुंचते ही बीमार हो गया वह पर नीरज ने मेरा इलाज करवाया
वीओ - रोहित ने बताया की सिवान में 6 अक्टूबर तक नवराज लड़के के साथ रखा गया। नीरज ने कहा 19 अक्टूबर को रशिया का वीजा लग जायेगा और 21अक्टूबर की फ्लाइट से एक और कॉन्ट्री में रुका और उसके बाद 23 ऑक्टूबर को मोक्सो पंहुचा। 24 -25 मुझसे मेरा पासपोर्ट माँगा और कहा की आपका जर्मनी का वीजा लगवाना है पासपोर्ट लेने के बाद 26 को मुझसे एक बार फिर 2 लाख की मांग की और उसने कहा की अगर आपने पैसे नहीं दिए तो आप को जान से मार दिया जायेगा। उसने कहा कि मेरे माफिया से संबंध हैं इसलिए मैंने अपने घर फोन कर मेरे पिता को सारी बात बताई तब मेरे पिता जी ने मेरी जान बचाने 1लाख 50 हजार रूपये भेजे। पैसे मिलने के उसने 1 नवंबर को मेरा पासपोर्ट वापिस कर दिया और कहा की यहाँ से नीजनी नोवा गोल्ड शहर में जकर तेरा काम होगा

रोहित ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि कई दिनों से मैंने रोटी नहीं खाई थी तो भारतीय मूल; के एक लड़का और लड़की मिले जिन्होंने मेरी मदद की और मुझे खाना खिलाया 5 अक्टूबर को मेरा मेडिकल होना था लेकिन जिस बिल्डिंग में मुझे ले गए थे वह हॉस्पिटल नहीं थी वहा श्रीलंका के दो लड़के फंसे हुए थे उनकी साडी घटना बताने के बाद उन्होंने कहा कि यहां पर मेडिकल टेस्ट के बहाने किडनी निकाली जाती है कि मैं डर के मारे वहां से भाग निकला तब मैंने अपने घर पर सारी आपबीती बताई और मैं मॉस्को से एसयूवी एयरपोर्ट पहुंचा जहां से मुझे डीएमई एयरपोर्ट पहुंचना था मेरे पास पैसे नहीं थे मेरे पिता जी ने मेर्री टिकट ऑनलाइन बुक करवाई और भरतहिय पैसे 25 हजार भेजे तब 9 नवंबर को काजिस्तान से होता हुआ भारत पंहुचा। लेकिन अभी यहां भी मामला खत्म नहीं हुआ था भारत में पहुंचने के बाद धमकी देने लगे कि तू वहां नहीं बचेगा नीरज शर्मा वहीं बैठ कर भारत से लोगों को बुलाने के लिए कहता है एक व्यक्ति के पीछे 2 लाख का कमीशन देने की बात करता हैं नीरज शर्मा विदेश में बैठकर लोगों को फंसाने का काम करता है उधर रोहित ने भी कान को हाथ लगाया कि आज जिंदगी भर कभी विदेश नहीं जाऊंगा

वीओ -रोहित के पिता ने बताया कि मेरे बेटे ने जिद की थी विदेश जाने की उसकी मां और बेटे के आगे में झुक गया और जमीन जायदाद गिरवी रख कर बेटे को विदेश भेजा। लेकिन नीरज शर्मा से पाने बेटे की जान बचाने के लिए 70 हजार की भैंस भी बेची घर में सारी जमीन खत्म हो चुकी है युवाओं से अपील की की युवा इस चकाचौंध में ना आए सरकार इसे बंद करें स्टडी वीजा लेकर ही जाये।

वीओ - मोक्सो से अपने वतन व् घर लोटे सतीश ने बताया कि सीधा मॉस्को से आ रहा हूं रोहित की तरह ही सारा वृतांत बताया सतीश व् रोहित की घटना मिलती जुलती हैं।सतीश ने बताया कि नीरज वहां पहुंचने के बाद एटीएम छीन लेता था हमारे अकाउंट से ही दूसरे लोगों से पैसे मंगाता था और वहां से निकालता था

वीओ -सतीश के पिता ने कहा कि मेरी एक जमीन थी वह भी बिक चुकी है बेटे को विदेश में जाने के नाम से मेरे से भी 17 से 18 लाख रुपए ठग लिए हैं बाप और बेटे ने प्रशासन से मांग की है कि इस पर कार्रवाई की जाए और हमारा पैसा वापस दिलाया जाए

वीओ -ऐसे ही पानीपत जिले के गांव धर्मगढ़ से भी दो ऐसे युवा है जो आज भी अमरीका की जेल में बंद है जब उनके पिता से बात हुई थी उन्होंने कहा कि बलराम शर्मा ने हमारे बेटो को अमरीका में नौकरी देने का झांसा देकर 30 लाख रूपये ठग लिए। अमरीका की जेल में बंद है फोन पर बात होती रहती है और यही तो वापस आएगा कब आएगा यह तो नहीं मालूम


Conclusion:बाइट -रोहित पीड़ित
बाइट -रोहित के पिता
बाइट -सतीश पीड़ित
बाइट -सतीश के पिता
बाइट -सुखपाल & कुलदीप इनके बेटे अमरीका जेल में बंद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.