पानीपत: चढूनी ग्रुप के जिला प्रधान सुधीर जाखड़ सहित 75 किसानों पर मामला दर्ज किया गया है. इन लोगों ने बीजेपी सांसद संजय भाटिया और विधायक प्रमोद विज के कार्यक्रम का विरोध करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी. इसी को लेकर पानीपत पुलिस को शिकायत दी गई थी कि कान्हा टैक्सटाइल के नजदीक गांव ब्राह्मण माजरा में उदघाटन के लिये जन प्रतिनिधि आ रहे हैं.
इस सम्बन्ध में दिनांक 12.06.21 को करीब रात 9 बजकर 45 मिनट पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के जिला प्रधान सुधीर जाखड़ की तरफ से एक वीडियो वायरल करते हुए लोगों को उकसाया गया था, और कहा गया था कि अगर जन प्रतिनिधियों द्वारा गांव में प्रोग्राम किया गया तो वे स्वयं जिम्मेदार होंगे. साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर यहां पर जन प्रतिनिधि पहुंचे तो उनके हाथ पैर तोड़ देंगे.
ये भी पढ़ें- खोरी गांव में विरोध करने वालों की गिरफ्तारी का दौर जारी, कई परिवारों ने किया पलायन
इसके अलावा किसान नेता ने कान्हा टैक्सटाइल फैक्ट्री के सामने अपने साथियों सत्यवान नरवाल वासी कथुरा, रामसिंह वासी शाहपुर, हरेन्द्र राणा कारद, अजमेर वासी कारद, प्रदीप जागलान इसराना व अन्य 70-75 के साथ योजना अनुसार पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया व अभद्र भाषा का प्रयोग किया. जिस कारण लोगों की जान माल सुरक्षा व कानून व्यवस्था को देखते हुये जनप्रतिनिधियों द्वारा अपना प्रोग्राम रद्द किया गया था.
शिकायत में कहा गया कि सुधीर जाखड़ द्वारा सोशल मीडिया पर लोगों की भावना भड़काकर लोगों को जमा करके जान माल की हानि पहुंचाने व कानून व्यवस्था में बाधा डालने की धमकी दी गई थी. इसी को लेकर चढूनी ग्रुप के जिला प्रधान सुधीर जाखड़ सहित 75 किसानों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया में 'खालिस्तानियों' के बीच घुसकर तिरंगा लहराने वाला हरियाणवी गिरफ्तार, परिवार ने लगाई रिहाई की गुहार